साइ जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

लेखराज मोटवानी : पूज्य संत माता माया देवी दरबार साइ हरि गिरि भवन के पूज्य साइन कमलेश लाल जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर साइ कमलेश लाल जी ने केक काटकर सभी का आभार व्यक्त किया पधारे हुए सभी भक्तों सेवादारों ने बधाई संदेश देकर हार्दिक आभार व्यक्त किया भजन कीर्तन के बाद शानदार भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी पधारे आगंतुकों ने प्रसाद लिया संत माता माया देवी दरबार लगातार सेवादारों और भक्तों की सेवा के लिए अपना एक अहम स्थान रखता है साइ कमलेश लाल जी द्वारा समय-समय पर अपने भक्तों और सेवादारों के लिए ऐसे आयोजनों को करता आ रहा है

ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/