छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के महेश दरयानी बने अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के गरिमामय मेश अध्यक्ष पद के चुनाव में महेश दरयानी ने चेतन तरवानी कोहुए 84 मतों से पराजित कर विजय श्री प्राप्त की विगत एक सप्ताह से पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव की गर्माहट बनी हुई थी तेज आंधी बारिश में भी गर्मी कम नहीं हो रही थी क्योंकि वश 17 सालों के बाद छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा था । जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ की सिंधी पंचायत के द्वारा नामित सदस्य अपने मताधिकार का उपयोग पहली बार कर रहे थे छत्तीसगढ़ के सभी छोटे बडे शहरों मैं चुनाव के प्रति अत्यधिक उत्साह था जिसमें प्रमुख रूप से रायपुर , बिलासपुर दुर्ग राजनांदगांव धमतरी जगदलपुर भाटापारा कांकेर, बिल्हा चकरभाठा दल्ली राजहरा तखतपुर तिल्दा आदि के अलावा चारों ओर चुनाव कौन जीतेगा वैसे तो चुनाव में तीन प्रत्याशी थे जिसमे प्रमुख से तीन प्रत्याशी थे महेश दरयानी ,चेतन तारवानी, बलराम आहूजा लेकिन अंतिम चरणों में बलराम की आहूजा ने अपना नाम वापस ले लिया जिससे मुकाबला वह दो प्रत्याशी में था महेश दरयानी एवं चेतन तारवानी में कांटे का मुकाबला रहा

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

जैसे चुनाव ही चुनाव की घोषणा हुई एवं नामांकन जमा हुए किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह चुनाव किस तरफ रुख करेगा और कौन प्रत्याशी जीतेगा पर सभी के मन में कहीं ना कहीं एक ही बात थी कि चेतन तरवानी आराम से चुनाव जीत जाएंगे और शुरुआत में यह लग भी रहा था पर जैसे ही चुनाव में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी व धमतरी सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेश रोहरा व युवाओं का साथ महेश दरयानी को मिला तो चुनाव की बाजी ही पलट गई ऐसे लगा जैसे आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए और महेश ने आखरी बॉल पर जोरदार छाट मारा ओर गेंद 🎾बाउंड्री पार कर दी दोनों प्रत्याशियों ने खूब मेहनत की अपना-अपना घोषणा पत्र बनवाया एक-एक वोटर से मैसेज के माध्यम से फोन से माध्यम से समर्थन मांग रहे थे वह , अलग-अलग शहरों में जाकर पंचायत के अध्यक्षों से मुलाकात कर रहे थे सब में एक उत्साह था
सही मानव में लोकतंत्र की जीत हुई है और लोकतंत्र और मजबूत भी हुआ है छत्तीसगढ़ के छोटे से भी शहर के लोगों ने अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपने-अपने साधनों से ट्रेन से बसों से कारों से रायपुर पहुंचे और अपने मत अधिकार का उपयोग किया मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व विधायक श्री श्री चंद सुंदरानी व उनके सहयोगी सदस्यों ने निष्पक्ष इमानदारी से वह शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराया टोटल 630 वोट थे जिसमें 548 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया लगभग 85% मताधिकार का उपयोग किया

ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

,मतदाताओं ने जिसमें बलराम भाई ने मात्र दो वोट प्राप्त किये चेतन तारवानी ने 231 मत प्राप्त किये महेश दरयानी ने 315 मत प्राप्त किये इस तरह चुनाव अधिकारी ने महेश दरयानी को 84 मतों से विजई घोषित किया और चुनाव अधिकारी श्री चंद सुंदरानी ने उन्हें विजय प्रमाण पत्र दिया वोटिंग का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक था सुबह से ही गहमा गहमी शुरू हो गई थी 4:00 बजे के बाद 5:00 बजे जब वोटिंग चालू हुई शुरुआत में ही महेश अपने निकटतम प्रतिनिधि चेतन से आगे चल रहे थे पहले राउंड से लेकर पांचवा राउंड तक वह आगे बने रहे और विजय प्राप्त करके ही रहे
इस पूरे चुनाव में जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह महेश को विजय दिलाई ,ओर जिनका विशेष सहयोग रहा वह है, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी का कुशल नेतृत्व तत्व ,अमित चिमनानी युवा साथी विजय लहरवानी पत्रकार सागर बत्रा मोनू आहूजा सुभाष बजाज,गिरीश रहेजा सागर दुल्हानी वह,

गीत संगीत और भजनों के लियेसब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

कई
सदस्यों के द्वारा दिन-रात जो मेहनत की थी उसका फल आज महेश को मिला वह विजय प्राप्त की नव निर्वाचित ,अध्यक्ष महेश दरयानी ने जीत का श्रेय सभी संत जनो,समाज के वरिष्ठ जनों पूरे प्रदेश के सिंधी समाज को दिया उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से समाज के प्रति सेवा का जो दायित्व मिला है उसे सार्थक करूंगा समाज को संगठित कर सिंधु एकता और विकास का नया अध्याय प्रारंभ करेंगे इस अवसर पर आसुदा मल, ने कहा समाज को अब सही और कुछल, नेतृत्व मिला है अब समाज की दिशा और दशा और मजबूत होगी जीत की खुशी में अमर पारवानी ने कहा कि यह सत्य पर असत्य की जीत बताया और पूरे समाज का आभार व्यक्त किया महेश रोहरा ने खुशी जाहिर करते हुए का गलत और स्वार्थी हाथों से मुक्त हो गया है ,सही हाथों में अब नेतृत्व आया
है
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख प्रवक्ता एवं श्री झूलेलाल मंगलम बिलासपुर के महामंत्री रूपचंद डोडवानी ने छत्तीसगढ़ पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश दरयानी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए आशा व्यक्त की की श्री महेश दरयानी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पंचायत नई ऊंचाइयां प्राप्त कर समाज को एक सूत्र में बांधकर समाज को एक नई दशा एवं दिशा देगी। श्री दरयानी समाज के सभी वरिष्ठजनों युवा साथियों ,मातृशक्ति, को साथ लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज को मजबूती प्रदान करेंगे।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इसके साथ ही
छत्तीसगढ़ के क्षेत्र से समाज के लोगों ने महेश दरयानी को बधाइयां दी बिलासपुर के भी सिंधी समाज के वरिष्ठजनों ने भी अपनी शुभकामनाएं , बधाई देकर उज्जवल भविष्य के लिए कामना की जिनमें प्रमुख है रूपचंद डोडवानी सुरेश सिदारा हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा व गोविंद दुसेजा जगदीश जाग्यासी राम लालचंदानी आनंद देसर बृजलाल नागदेव राम नागवानी हरीश भागवानी हरिकिशन गंगवानी
वह समाज के अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है :https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA