251,पूज्य बहराणे साहिब किऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गईसंत लाल सांई जी के सानिध्य में

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार, बाबा गुरमुखदास सेवा समिति, भाटापारा के द्वारा परम पूज्यनीय सतगुरु साईं लालदास साहब जी के सानिध्य में 251 से भी अधिक पूज्य बहराणा साहिब की विशाल शोभा यात्रा स्थानीय सर्कस मैदान से निकाली गई। बाबा गुरमुखदास सेवा समिति, भाटापारा के द्वारा लिया गया संकल्प पूज्य 251 सामूहिक बहराणा साहब में पूरे सिंधी समाज के परिवार जुड़े एवं यह संख्या 260 पहुंच गयी जिसमें पूरे भाटापारा एवं बाहर शहर से भी समाज के लोगो ने आकर अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु हमारे इष्ट देव भगवान झूलेलाल साईं की आराधना में शामिल हुए। इस शोभायात्रा का उद्देश्य घर घर झूलेलाल के साथ साथ हर घर से बहराणा साहिब निकले है क्यूंकि बहराणा साहब निकलवाना हमारे समाज की एक प्राचीनतम परंपरा रही है। कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से पूर्व ही शाम 5 बजे से भक्तगण उपस्थित हो गए थे, शाम 6:30 बजे अजमेर के लवी भगत का भजन कार्यक्रम रखा गया था।

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है :https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

शाम 7:30 बजे संत साई लालदास जी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां साई जी का भव्य स्वागत किया गया, तत्पश्चात पाकिस्तान सिंध के शहजादे संत साई रोचकलाल जी का आगमन हुआ। उसके पश्चात पूज्य बहराणे साहब की महिमा के ऊपर एक सुंदर सा नाट्य प्रस्तुत किया गया जिसमे बताया गया कि बहराणे साहब को सच्ची श्रध्दा से निकलवाने में कितनी बड़ी शक्ति है भगवान झूलेलाल साईं जी कैसे एक मरे हुए बच्चे को बहराणे साहब का जल पिलाने मात्र से पुनर्जन्म देते है इसलिये कहते है

( बिन बहराणे कारज ना पुरो, झूलण बिन हर सिंधी अधुरो)

रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दौरान दोनों संतों ने उपस्थित साध,संगत को आशीर्वचन देते हुए जल,ज्योति एवं बहराणे साहिब की महत्ता बताई, साई जी ने चेट्रीचन्ड्र पर्व पर शासकीय अवकाश घोषित होने की सभी को बधाई दी। रात्रि 10:30 बजे भगवान झूलेलाल एवं बहराणे साहिब की महाआरती की गई इसके बाद पूज्य 251 से भी अधिक बहराणे साहिब की शोभा यात्रा निकाली गई जो मातादेवलय स्थित झूलेलाल जल सरोवर पहुंची जहां पूज्य साई जी के द्वारा अख्खो व पल्लव के बाद 260 ज्योति विसर्जित किए गए।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सिंधी समाज की संस्थाओं एवं मंडलों का भरपूर सहयोग रहा जिसका बाबा गुरमुखदास सेवा समिति, भाटापारा ने हृदय से आभार व्यक्त कीया है
आज के इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया जिसमें हजारों कि संख्या में भक्त जनो ने कार्यक्रम का आनंद लिया आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से शामिल हुए