बिलासपुर में दिनदहाड़े व्यवसाय के घर में नकाबपोश युवक घुस गया और बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग निकला मुंह पर गमछा लपेटा हुआ युवक स्कूटी से आया था उसने पहले बुजुर्ग महिला से पूछा कि भैया कहां है महिला ने कहा कि वह दुकान गए हैं तभी मौका पाकर युवक ने झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है जूना बिलासपुर के कृष्ण नगर में रहने वाले बलराम हरियाणी व्यवसायी है उनकी में रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है सोमवार की दोपहर में दुकान में थे इसी दौरान पड़ोसी लाल दुबे ने उन्हें फोन कर बताया कि कोई उनके घर में घुस गया और दादी सुलक्ष्णी देवी के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गया
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
दादी के साथ लूट की घटना की जानकारी मिलते ही विशाल फौरन अपने घर पहुंचा दादी ने बताया कि एक युवक चेहरे पर गमछा बांधकर आया था उसने पहले आवाज दी और पूछा कि भैया कहां है इस पर बुजुर्ग महिला ने उसके दुकान में होने की बात कही इतने में मौका पाकर युवक उनके गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गया बुजुर्ग महिला ने बताया कि सोने की चेन के साथ लॉकेट भी जुड़ा था घटना के दौरान उन्होंने चैन को बचाने की कोशिश की जिसमें लॉकेट टूटकर जमीन पर गिर गया उसे छोड़कर लुटेरा भाग निकला इस घटना के बाद व्यवसाय विशाल ने पुलिस को लूट की जानकारी दी इसके साथ ही उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया कैमरे से पता चला कि बदमाश की स्कूटी का नंबर सीजी 10 BL 1943 है जिसके आधार पर पुलिस ने पुराना बस स्टैंड पर पकड़ा गया