निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा गुरुमुख दास जी के अवतरण”दिवस पर श्री झूलेलाल मंदिर सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल नगर चक्कर भाटा में आयोजन किया गया संत लाल सांई जी के सानिध्य में,
बड़े ही धूमधाम के साथ हर्षो उल्लास के साथ बैड बाजे के साथ धुमाल पार्टी के साथ बारात निकाली गई झूलेलाल मंदिर से ,सबसे आगे धुमाल पार्टी में बाराती नाचते गाते हुए चल रहे थे उसके पीछे भगवान भोलेनाथ की सजीव झांकी बनाई गई थी
एक रथ में संतलाल सांई जी रथ में बैठे थे सभी को आशीर्वाद देते हुए वह दर्शन देते हुए चल रहे थे
उसके पीछे सभी कारों का लंबा काफिला था इसमें दूल्हे बैठे थे
बारात जहां-जहां से निकली लोगों ने
बारात का स्वागत धूमधाम से फूलों की वर्षा से आतिशबाजी से कर के किया बारात 12:00 बजे मंदिर से निकली नगर भ्रमण करते हुए 2:00 बजे झूलेलाल मंदिर वापस पहुंची यहां पर समधि मिलाप हुआ , जानी वासा हुआ 2:30 पर पंकज म्यूजिकल पार्टी कोतमा मध्य प्रदेश से आए थे, उन्होंने शानदार सिंधी गीत गाए सिंधी लाडा , इसे सुनकर उपस्थित सभी मेहमानों ने खूब डांस किया दूल्हे दुल्हन ने भी डांस किया वह इस आयोजन को बड़ा ही सुंदर व मनमोहक बना दिया अपने डांस से
, झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप की सदस्यों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया इसमें भगवान भोलेनाथ माता पार्वती का विवाह दिखाया गया वह उनके भजनों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर उपस्थित सभी मेहमान अद्भुत खुश हुए इस अवसर पर रहडकी सिंध से साइ रोचक लाल जी विशेष रूप से इस विवाह समारोह में पहुंचे वर वधु को आशीर्वाद दिया बिल्हा नगर के विधायक धरमलाल कौशिक जी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश दरयानी पूज्य सिंधी पंचायत धमतरी के पूर्व मुखी महेश रोहरा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा इस पावन अक्षर पर मंदिर पहुंचे वर वधु को आशीर्वाद दिया वह उपहार दिए सांई जी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का
स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष और पदाधिकारी गण सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम के अध्यक्ष और पदधिकारी गण महिला विंग यूवा विंग वार्ड पंचायत के अध्यक्ष
के द्वारा भी संतलाल सांई, रोचक सांई जी का स्वागत सत्कार किया गया आए हुए मेहमानों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन भोजन की व्यवस्था की गई शाम 4:00 बजे तक लेडिस संगीत कार्यक्रम चलता रहा 5:00 बजे से वेदी के कार्यक्रम आरंभ हुआ
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
पंडित पूरनलाल शर्मा पंडित रमेश लाल शर्मा जी के द्वारा सात जोड़ों का विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया संतलाल सांई जी के द्वारा सभी सात जोड़ों को वर वधु को नए जीवन प्रवेश करने की बधाई दी वह शुभ विवाह संपन्न होने की शुभकामनाएं दी
प्रमाण पत्र प्रदान किया
और कहा कि बड़े भाग्यशाली होते हैं
वे लोग जो संतो के सानिध्य में विवाह के बंधन में जुडते हैं बड़े खुश किस्मत है आप लोग जो आज महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर बाबा गुरमुख दास जी के अवतरण दिवस पर इस पवित्र नगर में इस तपोभूमि में झूलेलाल मंदिर में आप लोगों का आज शुभ विवाह संपन्न हुआ है भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे ,आज इस विवाह के बंधन में बधने के बाद वर वधू एक दूसरे को अच्छी तरह समझेंगे सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे
अपनो से बड़ों का सम्मान करेंगे छोटो को प्यार देंगे कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे आपका आपके परिवार का नाम खराब हो हमेशा साथ रहेंगे कोई भी दुख आए तकलीफ आए मिलकर उसका सामना करेंगे वह इस जीवन को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाएंगे ताकि आने वाले लोगों को भी संदेश मिले और जो लोग फिजूल खर्चा करते हैं उन्हें ऐसा ना करें सबक भी मिलेगा इस सामूहिक विवाह का अर्थ यह नहीं है किसी गरीब लोग यहाँ विवाह करते हैं बल्कि यहां पर जो पैसे वाले लोग हैं वह भी विवाह कर रहे हैं
संतों के सानिध्य में इस पवित्र नगर में पवित्र जगह में और आज महाशिवरात्रि के दिन में जो विवाह हो रहे हैं वह बहुत ही नसीब वाले है हर किसी के विवाह में एसा,माहौल आपको मिलेगा नहीं एसी जगह भी नहीं मिलेगी ना प्यार मिलेगा ना सम्मान मिलेगा यह सब संतो के द्वार पर ही मिलता है बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के द्वारा सभी सात जोड़ों का सम्मान किया गया सांई जी के द्वारा आशीर्वाद दिया गया
कई लोगों के द्वारा जो उपहार स्वरूप सामान दिए गए थे जिसमें नगद राशि भी थी घरेलू सामान भी थे जैसे मंगलसूत्र पायल बिछिया एलइडी टीवी पंखा दैनिक समान कंबल चादर कपड़े खादय सामग्री ऐसे टोटल 30 से 35 उपहार हर जोड़े को मंदिर की तरफ से दिए गए पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी के द्वारा विवाह के रीति-रिवाज के बारे में जानकारी दी गई वह वर वधु को नय जीवन प्रवेश के लिए बधाई दी व शुभकामनाएं दी
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs
आज कै कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त जन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से आए थे यह सात जोड़े जो विवाह के पवित्र बंधन में बंधे हैं वह सभी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से हैं जैसे बिलासपुर चकरभाठा रायगढ़ रायपुर भाटापारा बेमेतरा अलग-अलग शहरों से थे इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति चक्करभाटा रायपुर गोंदिया नागपुर रायगढ़ भाटापारा दुर्ग भिलाई राजनदगांव पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप सिंधी महिला मंडल संत निरंकारी मंडल राधा स्वामी सेवा समिति सिंधु यूथ क्लब रासयती पंचायत
के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा, विशेष रूप से चक्करभाटा पहुंचे और सुबह से लेकर रात तक पूरे कार्यक्रम को कवर किया