सटे पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार नारू गिरफ्तार बड़े खाईवाल को छोड़ा

दिनांक- 09/03 / 2024


*सट्टे पर बिलासपुर पोलोस का प्रहार*
थाना – तारबाहर

जिला – बिलासपुर (छ.ग.)

धारा 6 जुआ प्रतिषेध अधि. 2022

सांई मंदिर के सामने श्रीकांत वर्मा मार्ग एवं एटीएम चौक व्यपार विहार में सट्टा खेलते आरोपी चढे पुलिस के हत्थे । तारबहार पुलिस की कार्यवाही 02 आरोपीयों से कुल 1480 रूपये जप्त |

नाम आरोपी :- विजय वाधवानी उर्फ नारू पिता मुरलीधर वाधवानी उम्र 44 वर्ष निवासी भोजपुरी भवन के सामने ईमलीपारा थाना सिविल लाईन, एक विधि से संघर्षरत बालक एवं एक अन्य आरोपी फरार ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल के द्वारा जुआ सट्टा पर कडी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे, जिस पर श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री उमेश गुप्ता (भा.पु.से) के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के द्वारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के साई मंदिर के सामने श्रीकांत वर्मा मार्ग एवं एटीएम चौक में सट्टा खेलाने की सूचना पर थाना तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही के दौरान 02 आरोपी 01. विजय वाधवानी उर्फ नारू पिता मुरलीधर वाधवानी उम्र 42 वर्ष निवासी भोजपुरी भवन के सामने ईमलीपारा सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग. एवं विधि से संघर्षरत बालक को रूपये पैसे का हार जीत का सट्टा पट्टी लगाकर खेला पाये जाने पर आरोपियों से कुल 1480 रूपये एवं कागज में लिखा हुआ सट्टा पट्टी एवं दो पेन मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, प्रआर. अशोक नामदेव, किशोर वानी, आरक्षक प्रफुल लाल रूपलाल चंद्रा एवं प्रदीप जायसवाल का योगदान रहा ।

सट्टे का सामाजिक दुष्प्रभाव:-
सट्टे पर बिलासपुर पोलोस का प्रहार
सामान्यतः पब्लिक स्थानों पे चलाये जा रहे सट्टा ग़रीब और निम्न आय के लोगों को ज़्यादा प्रभावित करती है और लोगो को ग़रीबी और आर्थिक तंगी की ओर धकेलती है।
अतएव बिलासपुर पुलिस ऐसे गैरकानूनी कार्यों से समाज को मुक्त कराने के लिए तत्पर है
ऐसे में समाज से अपेक्षित है कि वो ऐसे किसी भी गौरकानूनी कार्यकलाप की सूचना तत्काल पुलिस को दें।