श्री सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल नगर चकरभाठा के संत लाल सांई जी का सत्संग श्री झुलेलाल मंदिर हेमू नगर में आयोजित किया गया सांई जी का आगमन रात्रि 9:00 बजे हुआ भक्तों के द्वारा फूलों की माला पहनाकर फूलों की वर्षा करके ढोल बाजे के साथ आरती उतार कर सांई जी का भव्य स्वागत सत्कार किया गया सत्संग की शुरूआत भगवान झूलेलाल और बाबा गुरमुख दास जी की मूर्ति पर फूलों की माला पहनाकर दीप प्रजज्वलित करके की गई इस अवसर पर राज, व,अनिल पंजवानी रवि रूपवानी, के द्वारा भक्ति भरे कई भजन गाए, गए ,संतलाल सांई, जी ने अपनी अमृतवाणी में सत्संग की शुरुआत भक्ति भरे भजन से की सत्संग में सांई जी ने फरमाया कि आजकल माता-पिता के द्वारा बच्चों पर ज्यादा प्रेशर ना डाला जाए पढ़ाई पर घूमने पर फिरने पर ज्यादा दबाव न डाला जाए आज के बच्चे बड़े होशियार हैं हां उन पर नजर रखी जाए उनका ध्यान रखा जाए पर ज्यादा दबाव डालकर नहीं बल्कि प्यार से समझा कर और आजकल मोबाइल सिर्फ बच्चों को नहीं बड़ों को लिए भी अगर सही इस्तेमाल न किया जाए तो एक खतरनाक वस्तु है इसलिए इसका इस्तेमाल कम व जरूरी होने पर किया जाए तो उसका लाभ मिलता है अन्यथा, हानी तो होनी तय है और आज कल देखने में आ रहा है कि कई लोग टेंशन के कारण जयदा सोचने के कारण हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं और कम उम्र में ही उनका स्वर्गवास हो रहा है इतनी चिंता क्यों कर रहे हो जब आपने ,गुरु का नाम दान लिया है तो उसपर भरोसा करे अपने गुरु पर विश्वास भी रखो अपने प्रभु भगवान पर भी भरोसा, रखो ,कर्म करना तुम्हारा काम है चिंता करना नहीं चिंता तो करने वाला आपका गुरु बैठा है
वह आपके लिए चिंता करेगा
आप कर्म करो सत्य मार्ग पर चलो बाकी सब ऊपर वाले पर ओर अपने गुरु पर छोड़ दो पहले के वक्त में एक कमाता था 10 खाते थे और झोपड़ी में रहते थे फिर भी कितने खुश थे और आज बड़े-बड़े बंगलो, में रहते हैं और सिर्फ अकेले रहते हैं फिर भी दुखी हैं सब कुछ होने के बाद भी इंसान दुखी है क्योंकि अपने माता-पिता का अपने बड़ों का मान सम्मान न करना छोटो को प्यार ना देना लोगों को दुख देना, त्याग करना और अहंकार करना, जितना है उसमें खुश ना होना यही सब कारण है दुख का,,,,
इस अवसर पर कई भक्ति भरे भजन गाए जीसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे सांई जी का जन्म उत्सव 30 मार्च को रायपुर में मनाया जाएगा पर भक्तों के द्वारा आज हेमू नगर में भी सांई जी का जन्मदिन मनाया गया और केक काटा गया कार्यक्रम के आखिर में सांई जी के द्वारा भक्तों के संग फूलों की होली खेली
आखिर में
आरती की गई प्रार्थना की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया
आज के इस पूरे सत्संग को सफल बनाने में बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति बिलासपुर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं
मोहनलाल मोटवानी, भगवान दास मूलचंदानी, प्रकाश केरवानी, रोशन रोहरा, मनीष रोहरा, हरीश कुमार डोडेजा ,विजय मूलचंदानी मुरलीधर मोटवानी गुरमुख मुलचंदानी किशोर कुमार रोहरा मनीष मूलचंदानी
वह हमू नगर वासियो,कि सहयोग रहा
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw