कलेक्टर एवं एसपी ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत कर, लोगों से की मतदान करने की अपील

बिलासपुर : जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इस अभियान से बड़ी संख्या में महिला स्व सहायता समूह की दीदियां, विद्यालय एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राआंे सहित ग्रामीण भी जुड़ रहे है। इसी क्रम में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने जिला प्रशासन द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं एसपी श्री रजनेश सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित बोर्ड में लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील लिखते हुए हस्ताक्षर किया। सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान समेत जिले के आला अधिकारियों ने भी अपने-अपने हस्ताक्षर कर लोगों से मतदान करने की अपील की।
कलेक्टर ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं अपने मताधिकार का उपयोग कर यह भी सुनिश्चित करें कि परिवार का प्रत्येक पात्र व्यक्ति अवश्य मतदान करें। उल्लेखनीय है कि जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, पेंटिंग, शपथ, स्वीप होली, सुआ नृत्य जैसे आयोजन किये जा रहे है।