सम्पादकीय : विगत दिनों एक खबर बहुत सुर्खियों में रही जिसमें यूपी के बाहुबली कहे जाने वाले कई केस उसके ऊपर चल रहे थे मुख्तार अंसारी जिसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई मौत के पहले भी वह घबराया हुआ था और कई बार मीडिया से भी उन्हें चर्चा की थी कोर्ट में भी कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है पर यह उसका व्यहम था ऐसा कुछ नहीं था जांच में रिपोर्ट सामने आई तो कोई ऐसी बात नहीं थी जैसा वह कह रहा था
इस बात का अंदाजा इससे
लगाइए कि जो दूसरों को मारने वाला आतंक फैलाने वाला आज खुद अपनी मौत से कितना घबराया हुआ था जबकि ऐसा कुछ नहीं था उसे बस जेल से बाहर आना था इसलिए वैसी बातें कर रहा था उसके परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि हत्या हुई है सीबीआई जांच की जाए क्या उन 👪परिवार वालों के बारे में कभी सोचा है जिन्हें उनके इस आतंक के बाहुबली ने मार डाला कई महिलाओ की मांग गुजाड दी कई मां के बेटे छीन लीए कई
बच्चों के बाप का छाया हट गया
कई औरतें विधवा हो गई क्या कभी सोचा है उनके बारे में इंसान जब दूसरों पर अत्याचार करता है तब उसे बहुत खुशी मिलती है पर अगर वही कोई घटना उन पर गुजरे तो सोच कर भी डर जाता है
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
यह सभी उन आतंक फैलाने वाले आतंक ,व अत्याचार करने वाले लोगों को एक सबक है की पाप का अंत जरूर होता है और त्रेता युग द्वापर युग से होते आ रहा है जैसे रावण ने कई पाप अत्याचार किया आखिर इसका अंत हुआ द्वापर में महाभारत हुआ अभी कलयुग है यहां पर एक पापी नहीं है,
ओर ना ही एक रावण है
नहीं एक कंस है बल्कि यहां तो जगह-जगह कई पापी कंस रावण बैठे हैं और चेहरे पर चेहरा लगा कर बैठे हैं और जिनके चेहरे उतर गए हैं उनका हाल क्या होगा वह तो आप खुद ही देख लीजिए जिस तरह यूपी में दो बाहुबली आतंक मचाने वाले लोग खुदा के पास पहुंच गए एक खुद अपने करनी, से मारा और दूसरे को उन्हीं के दुख तकलीफ जीसे दिया था जिसे उन लोगों ने ही उसे पुलिस कस्टडी में मार डाला या कोई फिल्मी कहानी नहीं है बल्कि हकीकत है और जिस तरह कुछ राजनीतिक पार्टियां इसे अपनी वोट बैंक के लिए एक धर्म से जोड़ रही है वह गलत है आज तक पाप अत्याचार यह किसी एक धर्म को जोड़कर नहीं देखना चाहिए बल्कि उसे व्यक्ति ने किया है यह देखना चाहिए लेकिन वोट बैंक के लिए उस व्यक्ति को मसीहा बनाया जा रहा है शर्म आती है मुझे की ,सत्ता की लालच के लिए चंद वोटो के लिए आज यह नेता कितने गिर चुके हैं यह तो वह लोग हैं जो सबके सामने थे पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चेहरे पर चेहरा लगाकर आतंक फैला रहे हैं अत्याचार कर रहे हैं लूट रहे हैं और यह कहीं और नहीं बल्कि आसपास हमारे बीच में ही आपको मिल जाएंगे अपने ही समाज, में मिल जाएंगे अपने मोहल्ले में मिल जाएंगे अगर ध्यान से देखेंगे तो जान जाएंगे उन लोगों को भी सोचना होगा अब आपका भी पाप का घड़ा भरने वाला है जल्द आपका भी अंत ऐसा ही होगा अगर चाहते हो ऐसा ना हो तो यह गलत काम करना छोड़ दो पाप करना छोड़ दो और सच की रहां पर चलो ओर जो पाप किया है उसका तो प्रायचीत करना पड़ेगा और जो लोग सोचते हैं कि मैं भगवान हूं मेरे से ऊपर कोई नहीं है तो वह उनकी गलतफहमी है भगवान सवय नहीं आते बल्कि भक्तों की रक्षा के लिए और किसी दूसरे रूप में या अपने किसी प्रेमी को भेज देते हैं जाकर पापी का अंत करें, वह उसका अंत कैसे होगा किस तरह होगा कहां होगा यह हमें भी नहीं पता पर होगा जरूर यह पता है ओर भगवान के घर में देर है पर अंधेर नहीं है और
(जब भगवान की लाठी पड़ती है ना उसमें आवाज नहीं होती है)
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
यह बात उन सभी लोगों पर लागू होती है जो अपने आप को आतंक का बाहुबली समझते हैं अपने आप को मशीहा समझते हैं अपने आप को
वक्त बार-बार सुधरने का मौका नहीं देता है आप खुश😃 किस्मत हो आपको मौका मिला है इस मौके को वयर्थ न गवाओ और अपने आने वाले कल को अच्छा बनाओ
सबका भला करो सबका अच्छा सोचो धर्म के कार्य करो सत्य की राह पर चलो इसमें ही आपका ओर सभी का भला है और कल्याण है