सांसद लालवानी ने मतदाताओं की मतदान करने की अपील की।

लेखराज मोटवानी : सम्मानीय मतदाता भाईयो ओर बहनो जैसा कि आप सभी को विदित है कि 13 मई लोकतंत्र के पावन महायज्ञ में आहुति डालने का दिन है इस दिन हम सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करना है और हमें इंदौर को मतदान मे भी नम्बर 1 बनाना है इसलिए अपने परिवार के सभी सदस्य मतदान कर सके यह सुनिश्चित कर लेवे!

अपने परिवार के सदस्य जो पढ़ाई, व्यापार, या सर्विस के सिलसिले में इंदौर से बाहर गये है उन्हे 11 मई तक इंदौर आने के लिये चर्चा कर रेलवे या हवाई जहाज से आने के लिए आज ही अग्रिम रिजर्वेशन की व्यवस्था कर लेवे!

मेरा आप सभी से आग्रह है कि 13 मई को विकसित भारत के लिए हम सब अपने परिवार के साथ सुबह जल्दी मतदान करने के लिए जाये और इंदौर को मतदान में नम्बर 1 बनाने में अपना योगदान अवश्य देवे!

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/