चेटीचंड्र उत्सव के अवसर पर झूलेलाल मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 44 यूनिट रक्तदान हुआ

भगवान झूलेलाल जी के अवतरण “दिवस के अवसर पर श्री सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चक्करभाटा में सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी की मूर्ति पर पुष्प 🌸🌺अरपढ़ कर के गई 44 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें नगर के पार्षद समाजसेवी कांग्रेस नेता विजय भा
हमर संगवारी के पत्रकार किशोर आडवाणी,‌ व मंदिर कई सेवादारी, महिला व अन्य युवाओं ने अपना रक्त दिया एकता ब्लड बैंक के सहयोग से आज के ईस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

नवरात्री के शुभ अवसर माता के नौ रूपों की आराधना करें , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

रक्तदान देने वाले प्रत्येक महिला पुरुष को युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा था इस अवसर पर संत लाल सांई जी ने अपने आशीष वचनों में कहा कि बड़ा ही आज खुशी का दिन है हमारे इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी का अवतरण दिवस है ,सिंधी भाषा दिवस भी है सन 1967 में आज ही के दिन सिंधी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया था और इस पावन मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और यह रक्त जरूर मंद लोगों को मिलेगा उनको नया जीवन मिलेगा 💉रक्त इंसान की नाडीयों में बहनना चाहिए ना की नालियों में इस अवसर पर नगर के विधायक माननीय धरमलाल कौशिक जी भी विशेष रूप से मंदिर पहुंचे मथा टेका सांई जी से आशीर्वाद लिया वह रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को बधाई दी और कहा रक्तदान करने से शरीर का जो ब्लड है वह बनते रहता है

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs

पुराना जाता है नया आता है और रक्तदान करना अच्छी बात है इसमें कोई परेशानी नहीं होती है ओर डर की बात नहीं है नगर के पार्षद विजय,भा ने कहां कि मुझे बहुत खुशी हुई है मैंने भी आज 💉रक्त दिया है वैसे मैं तो हमेशा रक्तदान करता रहता हूं जब भी नगर में किसी को रक्त की जरूरत होती है तब या कोई शीविर लगता है रक्तदान करने से कोई डर नहीं है कोई भय नहीं है हमारे युवाओं को डरना नहीं चाहिए बल्कि रक्तदान करना चाहिए 3 माह के बाद वापस रक्त जो हम देते हैं वह शरीर में हमारे आ जाता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है आज के इस सफल आयोजन के लिए एकता ब्लड बैंक के डॉक्टर सुरेश गिद्ववानी जी का सांई जी के द्वारा सम्मान किया गया वह इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति का विशेष सहयोग रहा