लेखराज मोटवानी/इंदौर (म.प्र.) : सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के जन्म उत्सव पर आज सुबह 10:00 बजे अखंड ज्योति मंदिर छत्रीबाग में गुरु मां गीता ठाकुर के पावन सानिध्य में अखंड पाठ साहिब का भोग हुआ उसके बाद संत गणों व ब्राह्मण मंडल का भोज हुआ इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ भक्तगणों नाचते गाते नजर आए शाम 4:00 बजे से भव्य शोभायात्रा छत्रीबाग अखंड ज्योत मंदिर से प्रारंभ हुई।
उक्त जानकारी देते हुए समिति जे पी मूलचंदानी,ने बताया कि आज सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी की 1068 जयंती सिंधी समाज जनों ने धूमधाम से मनाई इस मौके पर भव्य शोभायात्रा छत्रीबाग से प्रारंभ होकर क्लॉथ मार्केट,खजुरी बाजार, राजवाड़ा, यशवंत रोड, मोती तबेला, हेमू कालाणी तिराहा, पलसीकर कॉलोनी, होती हुई सिंधी कॉलोनी पर समाप्त हुई।
नवरात्री के शुभ अवसर माता के नौ रूपों की आराधना करें , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
यात्रा मार्ग में अलग-अलग संगठनों संस्थाओं व पंचायतों द्वारा मंचों से से भव्य स्वागत किया गया शोभायात्रा में बैंड बाजे घोड़े बग्गी के साथ केसरिया ध्वज लिए सेवादार चल रहे थे। वही बहराणा साहब एक सुसज्जित पालकी में विराजमान थे जिसके दर्शन समाज जन पूरी श्रद्धा से कर रहे थे शोभायात्रा में अखाड़ों के साथ विभिन्न भजन मंडलियां भगवान झूलेलाल के भजन गाते चल रही थी नयनाभिराम झांकियां का कारवां उपस्थित जनों का मन मोह रही थी जिस में मुख्य रुप से भगवान झूलेलाल मछली पर सवार,राधा-कृष्ण फाग उत्सव, संत कंवरराम बच्चे को जीवित करते हुए की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही महाकाल एवं राधा कृष्ण के साथ श्री राम व साईं बाबा की झांकी भक्तों को दर्शन देते चल रही थी भजन मंडलीयो के सिंधी भजन शोभा यात्रा की गरिमा को और खूबसूरत बना रहे थे सिंधी समाज के करीब 40 व्यापारिक संगठन पंचायतें वह सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में माता बहने वरिष्ठ जन एवं युवा वर्ग अपने आराध्य देव की जयंती को मनाते हुए चल रहे थे यात्रा में मुख्य रूप से महापोर पुष्य मित्र भार्गव, कृष्ण मुरारी मोघे भाजपा नैता जे पी मूलचंदानी सुरेश केसवानी,विजय माखीजा, मनीष दावानी,जवाहर मंगवानी,,दयाल ठाकुर, ईश्वर हिंदुजा, हरीश डावानी, लता पुरसवानी, कंचन गिदवानी, अशोक खुबानी, प्रकाश लालवानी सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs
दीपोउत्सव के रूप मे मना चेटीचंड महोउत्सव
अखिल भारतीय सिन्धी समाज द्वारा इस वर्ष सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का जन्मदिन दीपोउत्सव के रूप मे मनाया समाज के हर घर में सदस्यों ने दीप जलाकर चेटीचंड उत्सव मनाया।उक्त जानकारी अखिल भारतीय सिन्धी समाज के संस्थापक सदस्य जे पी मुलचंदानी,सुरेश केसवानी ने दी