श्री झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ समिति द्वारा जानकी पार्क झूलेलाल भगवान मंदिर पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित

लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : गत 28 वर्षों से श्री झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ समिति द्वारा जानकी पार्क झूलेलाल भगवान मंदिर पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित कर भगवान श्री झूलेलाल जी के पावन जन्मोत्सव पर एवं श्री राम भगवान रामेश्वर भगवान की शिव पिंडी की पूजा अर्चना आरती अरदास पल्लव के पश्चात फल फूल वितरण कर जानकी पार्क के सभी भक्तों द्वारा हर्षोउल्लास के साथ विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है।

नवरात्री के शुभ अवसर माता के नौ रूपों की आराधना करें , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

उक्त कार्यक्रम सिंधी समाज द्वारा श्री झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ समिति के तत्वाधान में आयोजन किए जाते हैं 10 अप्रैल को झूलेलाल जी के पावन जन्मोत्सव पर सिंधी समाज के इष्ट देव हिंदू धर्म रक्षक वरुण अवतार जल देवता भगवान श्री झूलेलाल जी ने एवं श्री राम भगवान ने जानकी पार्क स्थित मंदिर में एक विशाल के काटकर समाज के समक्ष अपने जन्मोत्सव का सभी को आशीर्वाद दिया ।

शाम 7:00 बजे एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो की जानकी पार्क, प्रकाश चौराहा, घोड़ा चौराहा, खन्ना चौक, वेंकट रोड, जय स्तंभ होते हुए विश्कर्मा घाट पर समाप्त् हुई। शोभायात्रा में छैला नृत्य एवं गायन सुनकर भक्त गण ने आनंद लिया एवं भगवान झूलेलाल जी के आयो लाल झूलेलाल के नारे लगाते हुए सभी को बधाइयां शुभकामनाएं दी ।

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs

श्री झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ समिति के संरक्षक कैलाश आहूजा खटटू , घनश्याम दास मिहानी,विजय थावानी,विजय रिझवानी, महासचिव दीपक दुर्गिया , कोषाध्यक्ष कैलाश लखवानी, सचिव विकास टोपलानी, सह सचिव हेमंत डॉवरिया, सांस्कृतिक सचिव किशोर पुरुस्वाणी, रमेश दुम्बानी, संजीव गोपलानी, राज वालेचा, नरेश वालेचा, अनिल आहूजा, अजीत हिरवानी आदि अनेक लोगों के अथक प्रयासों से विशाल झांकी का आयोजन किया गया जो की शहर में आकर्षण का केंद्र एवं सराहनीय रही जिसका सभी लोगों ने दर्शन लाभ लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।