कश्यप कालोनी पंचायत में मनाया 3 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव

भगवान झूलेलाल जी के अवतरण “दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत कशयप कालोनी के द्वारा किया गया . पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने बताया कि सर्वप्रथम 4 अप्रैल को 7 दिवसीय साप्ताहिक पाठ साहेब प्रारंभ किया गया जिसका समापन 10 अप्रैल को चेट्रीचंड्र के पावन पर्व के दिन भोग साहेब के साथ संपन्न हुआ इसके पश्चात पंचायत द्वारा हटरी चौंक में शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, जिसमें प्रसाद रुपी चना, हलुआ, फल एवं शीतल शरबत का वितरण किया गया.इसी क्रम में 13 अप्रैल शनिवार रात्रि में एक शाम भगवान झूलेलाल के नाम भक्तिमय संगीत का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें सिक प्रेम म्यूजिकल पार्टी जबलपुर के प्रसिद्ध कलाकार मनीष उदासी एवं ग्रूप ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी.इस कार्यक्रम में महिला विंग ने भी सिंधी छेज॒ एवं नवरात्र के अवसर पर गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से समां बांधा एवं अनेक श्रद्धालु जन झूम उठे.
14 अप्रैल को सुबह 11 बजे 7 पूज्य बहाराणा साहेब की सामूहिक पूजार्चना की गई तत्पश्चात 12 से 2:00 बजे तक सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें आरती, विश्व कल्याण के पल्लव, अरदास की गई प्रसाद वितरण किया गया एवं 2 बजे आम भंडारे का आयोजन किया गया

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

जिसमें बड़ी संख्या में भक्त जनो ने भंडारा ग्रहण किया संध्या 6:00 बजे बैंड बाजे के साथ पूज्य बहराणा साहेब की कालोनी में शोभायात्रा निकाली गई जिसका तिफरा स्थित तालाब में विधि विधान के साथ बहराणा साहेब का विसर्जन किया गया , अखंड जयोत को प्रवाहित किया गया .इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, सोभराज कोटवानी, चंदीराम मंगतानी,अमर लालवानी, रुपचंद चौधरी , हरदास आसवानी, रमेश मेघानी, महेश वाधवानी, सुनील लालवानी, नरेश कोटवानी,बबलू पमनानी, बल्लू भगतानी, अजीत थारवानी, राजकुमार मनसुखानी ,हरीश मोटवानी, गुरु द्वारा सेविका प्रमुख भारती वाधवानी, महिला विंग अध्यक्ष रेशमां निहलानी, राजकुमारी मिहानी,आशा आहूजा,कोमल भगतानी, कविता आर्य, नव्या वाधवानी, शीला मलघानी, दिव्या चेलानी, मान्या मेघानी , प्रीति नेभवानी अन्नू गंगवानी,वर्षा वाधवानी , रजनी बजाज एवं यूवा विंग के अध्यक्ष राहुल चावला,गौरव चेलानी,लखन आसवानी, नवीन लालवानी, निखिल साधवानी के आलावा सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा.