श्रद्धा पूर्वक मनाई गई संत कंवर राम जयंती।

कोरबा।
पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा द्वारा शनिवार की संध्या हिंद, सिंध के सरताज महान सूफी संत अमर शहीद संत कंवर राम जी की 139 वीं जयंती‌ संत कंवरराम उद्यान मेन रोड कोरबा में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम काआरंभ भगवान झूलेलाल जी एवं अमर शहीद संत कंवरराम जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन से किया गया। जिसके बाद उपस्थित जनसमूह द्वारा कंवर राम साहेब का आरती गीत गाकर व उनके जन्म दिन का केक काटकर एक दूसरे को बधाईयां दीं गईं।
उपरांत समाज के नन्हें बालक विवान बुधवानी ने संत कंवर राम के रूप में सभा में उपस्थित होकर संत के प्रसिद्ध भजन ” कोसा कोहर खणी हलियो” पर नृत्य प्रस्तुत कर संत के जीवंत चित्रण की अनुभूति करा सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष
श्री किशन चंद दावड़ा, स्वामी भाई बाजाराम दरबार के गादीदार भाई नारायण दास जग्यासी,
संरक्षक श्री परसराम रामानी
जनसंपर्क अधिकारी श्री आनंद राम बुधवानी
सिंधु महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमति मीत रोहरा ने संत के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट सचिव नरेश जगवानी ने किया।
कार्यक्रम में पंचायत एवं सभी सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ साथ समाज के महिलाओं, बच्चों, पुरूष सदस्यों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर संत को श्रद्धा सूमन अर्पित किये। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/