सिंधी समाज के शिरोमणि संत कंवरराम जी की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनायी |

सिंधी समाज के शिरोमणि संत कंवरराम जी की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनायी | सिंधी युवक समिति नें शाम 7 बजे भक्त कंवरराम कपड़ा बाजार शनिचरी पड़ाव में सिंधी समाज के शिरोमणि संत भक्त कंवर राम जी की जयंती श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना आरती कर धूप अगरबत्ती कर मनाई गई। और प्रसाद के रूप में कडहा कुंहर, मिठी सेसा, शरबत इत्यादि का वितरण किया गया। सेवा के क्षेत्र में संत कंवरराम साहिब का नाम सर्वोच्च स्थान पर आता है। इन्ही श्रद्धा भाव को देखते हुए स्वतंत्र भारत में भी संत की महिमा को देखते हुए एक डाक टिकट भी जारी की है उनके परोपकारी एवं आध्यात्मिक जीवन ने मानव के संस्कारो में कल्याण, सर्व धर्म समभाव, परोपकार एवं मानव आदर्शों को नई दिशा प्रदान की ऐसे मधुर भाषी और महान संत थे वे सदैव सामाजिक समरसता, एकता और भाईचारे का प्रचार करते रहे। ऐसे महान संत को सिंधी समाज ने शत् शत् नमन। आज संपन्न हुए जयंती समारोह में बिलासपुर सिंधी समाज प्रमुख अमर बजाज, समिति के अध्यक्ष अजीत धावरानी, किशोर कृपलानी, मनीष गुरबानी, विजय चंदवानी, तरुण श्यामदासानी,  अशोक कृपलानी, दक्ष चंदवानी, वंश चंदवानी, दीपक मखीजा, इत्यादि सहित समास के वरिष्ठजन उपस्थित थे

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/