श्री झूलेलाल भगवान गीत पर मंत्र मुक्त हुए व्यंजनों का अभी लिया आनंद छठी महो

लेखराज मोटवानी/रीवा : सिंधी समाज के सहयोग से श्री झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ के तत्वाधान में 15 अप्रैल को सिंधु भवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शाम 7:00 संत धाम के महंत कृपाल दास जाग्यासी के सा निध मैं सिंधी समाज के इष्ट देव वरुण अवतार हिंदू धर्म रक्षक भगवान श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रचलित कर समिति के पदाधिकारी संरक्षक कैलाश आहूजा अध्यक्ष घनश्याम दास मि हा नी महासचिव दीपक दुर्गिया कोषाध्यक्ष कैलाश लखवानी सोनू सांस्कृतिक सचिव किशोर पुरुष वाणी सचिव विकास टोप्लानी सह सचिव हेमंत डावरिया राज बलेचा नरेश वालेचा आदि लोगों ने भजन सत्संग के साथ आरती अरदास कर आनंद मेले का प्रारंभ किया गया छठी महोत्सव पर आयोजित संस्कृत कार्यक्रम में नागौ द के मशहूर नृत्य कलाकार द्वारा प्रस्तुत भजनों पर विशाल नृत्य कर महिला पुरुष एवं बुजुर्गों का मन मोह लिया चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव वर्ष रामनवमी के पावन अवसर पर माता रानी के भजन ऑन पर भी लोग मंत्र मुक्त हुए आनंद में लगा कार्यक्रम शाम 7:00 से 9:00 बजे तक जंपिंग झूला मिकी माउस में बहुत ही आनंद हुए छोटे-छोटे बच्चे झूले नाच समाज के सभी महिला पुरुष एवं प्रभु गणों ने भगवान श्री झूलेलाल जी के छठी महोत्सव पर आनंद मेले के व्यंजनों का भरपूर स्वाद का आनंद लिया तत्पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सिंधी सेंटर पंचायत के अध्यक्ष सरदार पहलाद सिंह कोषाध्यक्ष चांदीराम केसवा नी महासचिव शंकर साहनी उपाध्यक्ष अशोक मंजनी पप्पू के संस्थापक सदस्य गुलाब साहनी समाजसेवी राजकुमार टि ल वा नी सचखंड धाम के महंत कमल दास उदासी पंडित संतोष कोमल शर्मा निखिल बसंतानी विजय थवानी विजय रि झ वा नी पंडित कमल किशोर शर्मा आदि लोगों ने 25 वर्ष से अधिक झूलेलाल सेवा मंडल के संचालक पद पर असिन युवाओं का प्रेरणा स्रोत समाजसेवी श्री जयपाल पुरी जी का समिति द्वारा समर्पण भाव प्रति श्रीफल भैं ट कर जोरदार स्वागत किया गया उपस्थित सभी जनों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी कार्यक्रम की विशाल सफलता एवं जनसमूह की उपस्थिति से प्रसन्न समाज के अध्यक्ष ने समिति के पदाधिकारी को उपचार करने के लिए बधाइयां दी समिति के पदाधिकारी श्री दीपक दुर्गिया ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान श्री झूलेलाल जी रामेश्वर नाथ महादेव पिंडी दर्शन अयोध्या के राजा राम भी मंच पर सभी भक्तों को दर्शन दे रहे थे जो की एक आकर्षण का केंद्र रहा

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs