पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा अनुठी पहल

घायलों को मदद करने वालो को प्रोत्साहित करने बनाई गई।
➖” प्रसिद्धी की दीवार “

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा अनुठी पहल करते हुए “गुड सेमिरिटन” अर्थात “नेक इंसान”, यह वे शख्स होते हैं, जो सड़क दुर्घटना में घायलों को उनकी जान बचाने की आशा से तत्काल अस्पताल भेजने में किसी भी स्तर का सहयोग करते हैं, ऐसे नागरिकों को बिलासपुर पुलिस लगातार चिन्हित कर उन्हें सम्मानित और पुरुष्कृत कर रही हैं।

विगत दिवस ऐसे 10 नेक इंसानों को चिन्हित किया गया एवं उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के हाथों सम्मानित एवं पुरुषकृत किया गया, साथ ही ऐसे प्रत्येक गुड सेमेरिटन की फोटो एवं किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

इसी क्रम पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुठी पहल का आगाज़ करते हुए, यातायात थाने के सामने “प्रसिद्ध की दीवार” बनाई गई है और इसमें “गुड सेमिरिटन” के आकर्षक फोटो लगाई गई हैं, ताकि इसे देखकर और भी लोग प्रेरित हो और आवश्यकता पड़ने पर ऐसे घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल भेजने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके।

इस संबंध मे ट्रैफिक ए0एस0पी श्री नीरज चंद्राकर ने बताया कि- जीवन बहुमूल्य है,ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमिरिटन नेकदिल इंसानों को सम्मान मिलना चाहिए,इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इन्हें प्रोत्साहित किए जाने सम्मानित किया गया ताकि अन्य शहरवासी सामने आए,भीड़ का हिस्सा ना बनते हुआ घायलों की मदद कर पुलिस अधीक्षक से पुरुस्कृत होकर इस -“प्रसिध्दी की दीवार” का हिस्सा बने।