नामांकन रैली को कोन्हेर गार्डन के पास सम्बोधित करते हुए

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में भी देश को गारंटी दी थी, प्रत्येक खाते में 15-15 लाख ,प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी, स्विस बैंक से कालाधन लाने की गारंटी थी पर आज स्विस बैंक में जमा कालाधन दोगुना से ज्यादा है ये पैसे किसके है? नरेंद्र मोदी की गारंटी को अमित शाह ने जुमला कहा और आज फिर नरेंद्र मोदी जुमला की गारंटी दे रहे है,राहुल गांधी जी से प्रधानमंत्री घबराते है ,इसलिए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी,क्योकि अडानी- मोदी गठजोड़ को उजागर किया, श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस की घोषणापत्र को मुस्लिम लीग से जोड़ते है पर ये नही बताते की 1939 के चुनाव में भाजाप के पितृ पृरुष श्यामाप्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग से गठबंधन कर के बंगाल में उप मुख्यमंत्री बने थे और पृथक राष्ट्र का समर्थन किया था ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने के लिए अंग्रेजो को पत्र लिखा था,आज भाजपा अपने आपको राष्ट्रभक्त बता कर खुद की पीठ थपथपा रही है ,भाजपा को अपने अतीत को जनता को बताना चाहिए ।
इलेक्टोरल बांड ऐतिहासिक भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है ,जिसमे चुनी हुई सरकार ने अपने उद्योगपतियों से पैसा वसूली ,वो भी ईडी,सीबीआई,और आईटी का डर दिखा कर ,कांग्रेस ने देश के लिए विकास और बलिदान किया ,हमारे दो दो प्रधानमंत्रो इंदिरा जी और राजीव जी ने देश के लिए अपनी जान तक गंवाई , भाजपा ने तो देश के लिए नाखून तक नही कटाया ,आज चीन हमारे 20 हजार किलोमीटर का अपना बता रहा है पर प्रधानमंत्री चीन कहने से घबरा रहे है,हमारे 20 सैनिक गलवानं में शहीद हो गए पर नरेंद्र मोदी ने उसे भी नकार दिए ,जो सेना के साथ खड़ा नही हो सकता वह आम जनता के साथ कैसे खड़ा होगा?

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

श्रीनेत ने कहा कि झीरम हत्याकांड जिसमे कांग्रेस के शीर्षस्थ नेतृत्व शहीद हो गया,उस की भी जांच को भाजपा क्यो बाधित कर रही थीं, भाजपा को क्यो डर लग रहा है? माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद जांच होगी और सच जनता के सामने आएगी।
लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई मेरा जन्मस्थली है,जिसने मुझे सब कुछ दिया, महापौर से लेकर विधायक बनाया ,भिलाई की जनता की मदद से एक बड़ा चेहरा को शिकस्त दी, कांग्रेस ने मुझे बिलासपुर से उम्मीदवार बनाकर आप सबकी सेवा करने का सौभाग्य दिया है, अब बिलासपुर ही मेरी कर्म भूमि होगी,और मैं ताउम्र इस माटी , इस आबोहवा और आप सभी का ऋणी रहूंगा,
यादव ने कहा कि बिलासपुर की जनता ने भाजपा को 1996 से 7 बार मौका दी पर जो लोग इन 28 वर्षों में जीते क्या अपने क्षेत्र के लिए कुछ किया? क्या कोई बड़ी केंद्रीय परियोजनाएं लाये? क्या आपकी आवाज को लोकसभा में प्रभावी ढंग से उठाया गया ? बिलासपुर के युवाओं में संघर्ष की जज्बा है जो समय समय पर अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरा और प्राप्त किया ,चाहे रेलवे ज़ोन हो, एसईसीएल मुख्यालय हो या हाई कोर्ट की स्थापना हो ,आज भी बिलासपुर में तीन वर्षों नियमित हवाई सेवा के लिए संघर्ष चल रहा है ,सफलता की मंजिल दूर है क्योंकि जन प्रतिनिधियों में इच्छा शक्ति की अभाव रहा है,युवाओ का संघर्ष और योग्य नेतृत्व सफलता की कुंजी है और आप हम मिलकर एक नए इतिहास लिखेंगे,
मैं नेता नही आपका बेटा बनने आया हूँ, मुझे आप सभी का आशीर्वाद मिले मैं आपकी हर कसौटी में खरा उतरूंगा।
विधायक अटल श्रीवास्तव,पूर्व मंत्री रुद्रगुरु ने भी सम्बोधित किया।
रैली में देवेंद्र यादव जी की माताश्री, भाभी ,पत्नी एवं परिजन शामिल हुए ,साथ ही भिलाई,दुर्ग सहित प्रदेश से युवा साथी भी शामिल हुए,

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने अपना नामांकन भरा, नामांकन रैली में लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, मुंगेली,तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा विधानसभा से हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,सेवादल,एनएसयूआई, निर्वचित जन प्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकार, अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद ,इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए, रैली दोपहर को लालबहादुर शास्त्री स्कूल से निकली ,रैली में पंथी नृत्य,रावत नाचा ,अन्य लोक नृत्य के साथ प्रस्तान की ,साउंड सिस्टम में देशभक्ति बजता रहा, लोगो की जज्बा 42 डिग्री तापमान पर भी बरकरार रहा, लोग चिलचिलाती धूप उत्साह के साथ चल रहे थे,खुली जीप में प्रत्याशी देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, सप्रभारी डॉ चन्दन यादव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक द्वय अटल श्रीवास्तव,दिलीप लहरिया,पूर्व मंत्री रुद्रगुरु, महापौर रामशरण यादव, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह,सभापति शेख नजीरुद्दीन ,प्रभारी सुबोध हरितवाल,प्रमोद नायक,राजेन्द्र शुक्ला,संजीत बनर्जी,राजेन्द्र साहू, सोशल मीडिया अध्यक्ष हर्षवर्धन बिस्सा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन सवार थे, जबकि शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,पूर्व विधायक शैलेश पांडेय,विवेक बाजपेयी,आशीष सिंह,धर्मेंद्र यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे,पूर्व महापौर राजेश पांडेय,अभय नारायण राय,राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश पदाधिकारीगण पंकज सिंह,देवेंद्र सिंह,महेंद्र गंगोत्री,सिद्धांशु मिश्रा,आत्मजीत मक्कड़,अशोक राजवाल,नजीम खान,आशीष गोयल,ऋषि पांडेय,युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम, राजू यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पिंकिबतारा, सीमा घृटेश, सेवादल अध्यक्ष गंगाराम लास्कर,हीरा यादव,आत्मा सिंह,राकेश शर्मा,शिल्पी तिवारी, संध्या तिवारी,जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, नागेंद्र राय, राजेन्द्र धीवर,रमेश सूर्या,रामचन्द्र पैकरा,सुनील शुक्ला, लक्ष्मी साहू,गीतांजलि कौशिक,बिहारी देवांगन,राजू साहू,रामरतन कौशिक, नाजिम खान,झगगरराम सूर्यवँशी,बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।