बिलासपुर लोकसभा के ग्राम मोहतरा निवासी (N. S. U. I.) के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि मेरा वोट मेरा सम्मान है, और कहा कि लोकतंत्र कि इस महायज्ञ में हमने भी आहुति दीया है, और इसका परिणाम स्वरूप हमारी कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमतों से जीत हासिल करेगी।और साथ ही साथ उन्होने मताधिकार रखने वाले सभी मतदाता भाइयो बहनो को बधाई दी, और सर्वप्रथम अपना मतदान करके समाज के लोगों को किया जागरूक।