सिंधी समाज की छात्र-छात्राओं ने किया सीबीएसई परीक्षा में समाज का नाम रोशन, समाज में हर्ष व्याप्त

सौम्य जितेंद्र मंगवानी ने प्राप्त किया 94 प्रतिशत अंक

खंडवा।। सोमवार को सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए। जिसमें सिंधी समाज की छात्र-छात्राओं ने उच्च अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया। इस सफलता पर समाज में हर्ष व्याप्त है। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कक्षा दसवीं के छात्र सौम्य जितेंद्र मंगवानी ने 94 प्रतिशत अंक, भरत लक्ष्मणदास फतवानी ने 91 प्रतिशत अंक, भावेश अनिल थदानी ने 90 प्रतिशत अंक, छवि नरेश बिनवानी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही कक्षा 12 वीं में भी सिंधी समाज के शिवम अनिल बिनवानी ने 75 प्रतिशत अंक, बालिका रितिका नरेश बिनवानी ने 75 प्रतिशत अंक, सिमरन हरीश मालानी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसी के साथ समाज के अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिंधी समाज का नाम रोशन किया है। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर राष्ट्रीय सिंधी समाज, पूज्य सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल, युवा सिंधी पंचायत पदाधिकारी सदस्यों आदि सहित अनेक समाजजनों ने बधाइयां प्रेषित की है।