पंजाबी और सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में गुरु नानक देव जी के ऊपर फ़िल्म 36 मॉल में

*पंजाबी और सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में गुरु नानक देव जी के ऊपर  आस्था और विश्वास से भरी फिल्म *नानक नाम जहाज है* *फिल्म का प्रदर्शन 36 मॉल सिनेमा हाल मे “मनसुखानी फिल्म बिलासपुर” द्वारा  22जून से 26 जून तक किया गया  जिसमें बड़ी संख्या में पंजाबी सिख समाज ने और सिंधी समाज ने फिल्म को देखा  ,  इस फिल्म को देखने आए  संगत में प्रमुख रूप से , तखतपुर के पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ जी ,मुंशीराम उपवेजा जी,  मंजीत सिंह गुंबर जी,  अशोक टुटेजा जी,सुरेंद्र सिंह गुंबर जी, अमरजीत दुआ जी,  असित पाल जुनेजा जी,आर्दश पंजाबी महिला समाज सहित अनेक संगत के साथ सिंधी समाज से  समाज सेविका रेखा आहूजा जी, P.N. बजाज जी, मुरली नेभानी जी,प्रकाश ग्वालनी जी, dr . हेमंत कलवानी जी,  एवं अमर बजाज जी, मनोहर खटवानी  जी ने फिल्म देखी!   फिल्म देखने के बाद अमर बजाज जी की  प्रतिक्रिया।                               

   बहुत ही सुंदर एक पारिवारिक श्रद्धा भाव वाली फिल्म थी , बेमिसाल स्वागत के लिए फिल्म के सिंधी समाज के हर दिल अजीज राजकुमार मनसुखानी, मनोज मनसुखानी एवं उनके परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद, बेमिसाल बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं…