20 से अधिक शहरों की संस्थाओं का हुआ राष्ट्रीय समागम
*दुआ करने से बेहतर है किसी की मदद करना* के संकल्प को लेकर संस्था बढ़ते कदम रायपुर द्वारा 23 जून 2024 रविवार को न केवल 36 गढ़,बल्कि अन्य प्रदेशों से भी बढ़ते कदम की शाखाओं एवं उनसे प्रेरित होकर सेवाकार्य करने वाली अन्य संस्थाओं के प्रमुख सेवादारों को आमंत्रित करके बढ़ते कदम की सभी सेवाओं को एकरूपता से करने एवं आपसी सामंजस्यता से सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया ।
इसके अंतर्गत गत वर्ष में सभी संस्थाओं ने रक्तदान, नेत्रदान, शरीरदान पक्षियों एवम पशुओं के लिए दाना, सकोरा, कोटना का वितरण, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण की जानकारी, मोटिवेशनल सेमिनार, विद्यार्थियों की काउंसलिंग के अलावा अपने अपने क्षेत्रों में जो भी सेवा कार्य किए थे उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी उनके प्रमुखों द्वारा रखी गई ,जिससे वे सारी सेवाएँ संभावित शहरों में भी शुरू की जा सकें ।
*कार्यक्रम संचालक राजकुमार मंगतानी,बंटी जुमनानी एवं सुरेश रोचलानी नें स्पष्ट किया कि-* गत वर्ष पूरे छत्तीसगढ़ में सभी बढ़ते कदम इकाइयों द्वारा मिलकर 26 जनवरी के अवसर पर एक ही दिन में 397 यूनिट रक्तदान करवाकर एवम पूरे वर्ष में 800 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाकर इतिहास रचा है ।
विदित हो की संस्था द्वारा प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन 02 अप्रैल 2023 रविवार को किया गया था,जिसमें सभी शहरों से शामिल होने आए संस्था प्रमुखों द्वारा रायपुर शहर में बढ़ते कदम की सेवाओं से प्रभावित होकर अपने अपने शहरों में भी ऐसी ही सभी सेवाओं को शुरू करने का संकल्प लिया गया था, जिसका उन्होंने सफलता पूर्वक निर्वहन भी किया ।
कई शहर प्रमुखों ने अपने शहर स्तर पर संस्था के रजिस्ट्रेशन के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं ।
*संस्था के प्रवक्ता सुंदर बजाज व यथार्थ गुरुबक्षाणी नें आगे बताया कि-* जगदलपुर, कांकेर, चारामा, धमतरी, दल्लीराजहरा, राजिम, गोंदिया, बालाघाट, राजनांदगांव ,दुर्ग,कटनी, बिलासपुर, चककरभाटा, मुंगेली,भाटापारा,तिल्दा,बेमेतरा,महासमुंद,बसना,सराईपाली,बागबाहरा,आरंग,कोरबा,बलौदाबाजार,अमरावती,रायगढ़,इटारसी,रींवा, जबलपुर,होशंगाबाद,छिंदवाड़ा,परतवाड़ा,और पावर हाउस आदि शहरों से संस्था प्रमुख शामिल हुवे ।
बारिश के बावजूद उक्त शहरों से आए हुए सेवादारियों का समाज सेवा के प्रति उत्साह देखते ही बनता था।
उक्त सभी शहरों से संस्था प्रमुखों द्वारा बढ़ते कदम द्वारा संचालित सभी निःस्वार्थ एवं निःशुल्क सेवाएँ अपने अपने शहरों में प्रमुखता से जारी रखने का पुनः संकल्प लिया गया ।
*संस्था पूर्व अध्यक्ष बसंत रोहरा द्वारा* मंच,माला,माइक और पद से दूर रहकर निःस्वार्थ सेवा करने का प्रेरणादाई प्रभावशाली उद्बोधन देकर सभी को प्रेरित किया गया ।
*संस्था संयोजक इंद्र डोडवानी द्वारा* समाज सेवी संस्था के नियमों को और उसकी बारीकियों को विस्तार से समझाया गया ।
उल्लेखनीय है कि-
14 जुलाई गुरुजी जयंती मानवसेवा दिवस पर सभी शहरों में एक साथ वृक्षारोपण व पौधा वितरण के साथ अनेकों जन कल्याण की सेवाएँ करने ,एवं 15 अगस्त को विशाल ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर सामूहिक रूप से 2024 यूनिट ब्लड डोनेशन कराने का संकल्प लिया
गया ।
*अंतिम रूप से संस्था अध्यक्ष सुनील छतवानी द्वारा* अधिवेशन में पधारे सभी सेवादारों का आभार व्यक्त करते हुवे मुरेठी स्थित बढ़ते कदम गौशाला का भ्रमण कराकर विदा किया गया ।
