साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा पूज्यनीय दादा जेपी वासवानी जी की याद में उनके पुण्यतिथि के कुछ दिन पूर्व वृद्धा आश्रम में घर का बना हुआ शुद्ध शाकाहार भोजन दाल चावल रोटी आलू बैगन की सब्जी गुलाब जामुन फल वृद्ध आश्रम में पहुंचकर विभिन्न विद्वजनो को भोजन अपने हाथों से परोसा सभी ने बड़े प्रेम से भोजन को ग्रहण किया वह घर का बना हुआ शुद्ध शाकाहार भोजन ग्रहण करके अपने मन को ओर आत्मा को तृप्त किया और साधु वासवानी सेंटर के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया कि ऐसा घर का बना हुआ भजन बड़े दिनों के बाद खाने को मिल रहा है जिससे हमारी आत्मा बहुत तृप्त हुई है आपकी यह सेवा सदा यूं चलती रहे और धन्य है आपके गुरु जिसके नाम पर आप यह सेवा दे रहे हैं विद्वा आश्रम के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर जरूरतमंद 150 लोगों को घर का बना हुआ शुद्ध स्वादिष्ट भोजन अपने हाथों से परोसा गया, उनहे दिया गया सभी जरूरतमंद लोगों ने भोजन ग्रहण करके संस्था का धन्यवाद किया संस्था की फाउंडेशन मेंबर सपना कलवानी ने बताया कि उन सब को खुश और मुस्कुराते हुए देखकर ऐसा महसूस हो रहा था ऐसा लग रहा था जैसे साथ-साथ दादा जेपी वासवानी जी हमें आशीष दे रहे हैं शुक्र है उस भगवान का जिन्होंने हमें इस लायक बनाया कि हम सेवा कार्य कर सके शुक्र है दादा का जिन्होंने हमें सही राह दिखाई कि हम सेवा कार्य में आगे बढ़े वह कार्य को करते रहें और धन्यवाद है उन सभी सदस्यों का जो हमेशा साधु वासवानी सेंटर के द्वारा किए जा रहे हैं सेवा कार्य में सहभागिता निभाते हैं वह निस्वार्थ तन मन धन के साथ सेवा करते हैं इस सेवा कार्यो में संस्था के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा