सद्गुरु बाबा टेऊंराम सांई जी का 138 वां अवतरण दिवस श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया







सिंध  के महान संत सद्गुरु बाबा टेऊंराम सांई जी का 138 वां अवत्तरण दिवस एवं चालीसा महोत्सव समापन बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ स्वामी प्रेम प्रकाश आश्रम जबरापाड़ा रोड सरकंडा बिलासपुर में साध संगत के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया  सांई टेऊंराम जी का चालीसा 1 जून को आरंभ हुआ था जीसका समापन 10 जुलाई को हुआ 11 जुलाई को सांई जी  का अवत्तरण दिवस था इसलिए दोनों कार्यक्रम एक साथ  संगत के द्वारा मिलकर बड़े ही खुशनुमा माहौल में और भक्ति के साथ उमंग के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत  टेऊंराम सांई जी के फोटो पर कुछ पर  पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे आरंभ हुआ 10:00 बजे समापन हुआ भक्त जनों के द्वारा कीर्तन भजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई मनोहर पमनानी जी के द्वारा सांई   टेऊंराम  जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला अन्य भक्तों के द्वारा कई भक्ति बड़े भजन गाए गए जीसे सुनकर सभी लोग झूम उठे कार्यक्रम के आखिर में चालीसा का पाठ किया गया आरती की गई अरदास की गई प्रसाद वितरण किया गया वह बच्चों के संग मिलकर केक काटा गया सांई को भोग लगाकर सबको वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी भक्तजनों का विशेष योगदान रहा है जीनमे प्रमुख है मनोहर पमनानी प्रभु छुघानी देवानंद पाहुजा गोपी पंजवानी सुरेश मनचंदा महेश मनचंदा अमर  रोहरा महेश सावलानी राहुल पाहुजा मनोहर मोटवानी सोनू पाहुजा महिला समीति के सदस्यों का भी सहयोग रहा


भवदीय
विजय दुसेजा