बिलासपुर:- कल छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों में संचालित बढ़ते कदम की सभी शाखाओं द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान,
14 जुलाई की संध्या मरीन ड्राइव तेलीबांधा में लगेगा विशाल रक्तदान शिविर।
सामाजिक संस्था बढ़ते कदम के लिए प्रति वर्ष 14 जुलाई की तिथि को विभिन्न मानवीय सेवाकार्यों में समर्पित करके यादगार बनाया जाता है,क्योंकि इसी तिथि को संस्था के संस्थापक स्व.श्री अनिल गुरुबक्षाणी जी की पुण्यतिथि रहती है ,जिसे मानवसेवा दिवस के रूप में और सभी समाजों के लिए सामाजिक सेवाओं की अलख जगाने वाले “गुरुजी” की याद में श्रद्धांजली स्वरूप विभिन्न मानवसेवा कार्य करते हैं ।
सेवाओं की इसी कड़ी में आज
सरजुबांधा (तालाब)मुक्तिधाम भाटागांव और तेलीबांधा मुक्तिधाम में संस्था सदस्यों द्वारा वृहद वृक्षारोपण सेवाकार्य किया गया ।
साथ ही शहर के विभिन्न आश्रमों में जाकर अन्नदान की सेवा भी की गई ।
*उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजू झामनानी,सुंदर बजाज व यथार्थ गुरुबक्षाणी द्वारा दी गई ।*
वृक्षारोपण की सेवा को प्रमुख रूप से इंद्र डोडवानी,राजू तारवानी,नँदलाल मुलवानी,
मुरलीधर शादीजा,सुनील छतवानी,सुरेश रोचलानी,
बंटी जुमनानी,राजू झामनानी,
सुंदर बजाज, यथार्थ गुरुबक्षाणी,तेजभान जग्गा,आदि नें पूरी की ।
*संस्था संयोजक इंद्र डोडवानी व अध्यक्ष सुनील छतवानी नें आगे बताया कि
14 जुलाई रविवार को गुरुजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद होनहार जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किये जायेंगे ।
साथ ही बढ़ते कदम मोबाइल ऐप की लांचिंग भी की
जाएगी,जिससे देश विदेश से हर नागरिक सीधे बढ़ते कदम संस्था के सेवाकार्यों से जुड़ पाएंगे ।
14 जुलाई को ही दोपहर 12 बजे से गुरुजी चौक देवेंद्र नगर में विशाल भंडारा एवं पौधा वितरण किया जाएगा ,एवं तेलीबांधा मरीन ड्राइव में विशाल रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा ।
*रक्तदान योजना इंचार्ज बंटी जुमनानी नें स्पस्ट किया कि-*
गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुवे होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से सभी रक्तदाताओं को ब्रांडेड ब्लूटूथ नेकबैंड उपहार स्वरूप भेंट किया जाएगा,
साथ ही मानव सेवा के लिए रक्तदान अवश्य करने की अपील युवावर्ग से की है।