शदाणी दरबार में परम पूज्यनीय माता साहिब का अवतरण महोत्सव

लेखराज मोटवानी : भारतीय सनातन संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक विश्व प्रसिद्ध पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में परम पूज्यनीय माता साहिब हासी देवी जी का 198वां अवतरण महोत्सव(जन्मोत्सव) दिनांक 12 से 14 जुलाई 2024 को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आगमन हुआ । श्रद्धालुओं -भक्तों के कल्याणार्थ दरबार के नवम् पीठाधीश्वर संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल जी के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह उत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है। 12 जुलाई को कार्यक्रम का शुभारंभ गौरी गणेश पूजन, ज्योत प्रज्वलन तथा नवग्रह पूजन के साथ श्रीमद् भागवत गीता के पाठ के साथ प्रारंभ हुआ। प्रतिदिन आशा दीवार, भजन-कीर्तन प्रवचन की ज्ञान गंगा इस अवसर पर श्रद्धालुओं को लाभान्वित करती रही ।तीनों ही दिन भंडारा सतत जारी रहा ।द्वितीय दिवस पर भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।तृतीय दिवस गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर जन्मोत्सव अवतरणोत्सव के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें भजन कीर्तन आरती व प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओं ने लिया। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के प्रमुख संत श्री स्वामी राजीव दास जी एवं चित्रकूट से स्वामी राजीव लोचन जी महाराज गोरखपुर से ब्रह्मचारी जी महाराज एवं जौनपुर से राम जानकी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी राधेश्याम जी महाराज ने पधार कर प्रवचन की गंगा से श्रद्धालुओं को सरोबार किया दोपहर लगभग 3:00 बजे इस महोत्सव की पूर्णाहुति श्रीमद् भागवत गीता के पाठ की पूर्णाहुति के साथ हुई, इस अवसर पर भजनों की सीडी भी विमोचित की गई। आदर्श सामूहिक विवाह का भव्य कार्यक्रम रखा गया । 17 जुलाई शदाणी दरबार के पाटो उत्सव के शुभ अवसर पर तथा गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई तक निशुल्क धूणेश्वर हिंदी मूवी का प्रदर्शन किया जा रहा है । 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।सेवा कार्यों के लिए प्रसिद्ध शदाणी दरबार में इस अवसर पर भी वृक्षारोपण एवं अन्य सेवा कार्य निरंतर जारी रहे।