बढ़ते कदम के संस्थापक स्व. श्री अनिल गुरुबक्षाणी जी की पुण्य तिथि 14 जुलाई के उपलक्ष्य में रायपुर सहित देश के अनेक शहरों में “मानव सेवा दिवस” के रूप में मनाया गया
जिसके अंतर्गत गोंदिया, बालाघाट, धमतरी, बलौदाबाजार, तिल्दा, भाटापारा, मुंगेली, कोरबा, नवापारा-राजिम एवं रायपुर में विभिन्न सेवा कार्य हुवे
गोंदिया में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण व पौधा वितरण के साथ ही मुक्तिधाम की साफसफाई भी की गई।
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
बालाघाट, धमतरी, नवापारा-राजिम, तिल्दा, भाटापारा, कोरबा, बलौदाबाजार, मुंगेली एवं रायपुर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपड़ एवं पौधा वितरण करके गुरुजी को श्रद्धांजली अर्पित की गई।
रायपुर में मुक्तिधामों के अंदर (नीम, पीपल, बरगद) वृक्षारोपण किया गया
साथ ही रायपुर में होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति के चेक, जरूरतमंदों को ब्याजमुक्त लोन के चेक, बढ़ते कदम मोबाइल एप का शुभारंभ, रक्तदान शिविर एवं भंडारे की सेवा की गई।
आपको जानकर प्रसन्नता होगी बढ़ते कदम की निस्वार्थ सेवा रूपी इत्र की महक अब सिर्फ रायपुर ही नही बल्कि भारत देश के 40 से अधिक शहरों में महक रही है।
विशेष जानकारी – पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत बिलासपुर द्वारा उदयपुर से विशेषज्ञों की टीम बुलवाकर 100 से अधिक दिव्यांगों हेतु कृत्तिम अंग प्रत्यारोपड़ एवं ऑपरेशन की व्यवस्था की गई इस बेहद परोपकारी कार्य हेतु बिलासपुर टीम को कोटि कोटि साधुवाद