अखंड ज्योत प्रज्वलित कर चालिहा महोत्सव हुआ आरंभ , बाबा भगवानदास दरबार मे






बिलासपुर:-सिंधी समाज के ईष्ट देवता श्री झूलेलाल साई जी का चालीहा महोत्सव आज बहुत ही धूम धाम से सिंधी गुरुद्वारा बाबा भगवान दास दरबार   आजद नगर , मशान गंज
में अखंड ज्योत  प्रज्वलित  कर प्रारंभ  किया गया।
गुरुद्वारे के भाई साहब अमर रुपानी ने बताया कि पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी चालीहा महोत्सव का आयोजन 17 जुलाई से आरम्भ हुआ है और जिसका समापन 25 अगस्त को होगा
जिसमे आज महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन सत्संग किया गया
भक्ति भरे भजन गाए गए जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए
अंत में आरती कि गई पलव पाया गया, एवम विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई।इस चालीहा महोत्सव में प्रतिदिन सुबह शाम साई झूलेलाल जी की आराधना व आरती की जाएगी बीच बीच में अनेक संत जनो का  आगमन होगा जो सत्संग कीर्तन करके साध संगत को निहाल करेंगे
इस अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा का भाई साहब अमर रुपानी जी के द्वारा छाल ओढाकर श्री फल 🍎🍊🍌🍉🍇🍒🍍 देकर सम्मान किया गया और आशीर्वाद दिया
सोशल मीडिया के माध्यम से सभी भक्तजनों को इस   चालीहा महोत्सव में 40 दिन तक आकर सेवा करने के लिए निमंत्रण दिया गया वह  झुलेलाल के घर में हाजरी  लगाकर अपने जीवन को सफल बनाएं
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर,युवा विंग,महिला विंग सहित दरबार साहिब के सेवादार का सहयोग रहा
है


भवदीय
विजय दुसेजा