
खंडवा।। सोमवार को चकरभाटा रायपुर के साईं लालदास साहिब जी के प्रथम नगर आगमन पर श्री झुलेलाल समर्थ पैनल के समस्त सदस्यों एवं सिंधी समाजजनों व्दारा भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि प्रदेश आने पर साईं जी का इंदौर एयरपोर्ट पर श्री झुलेलाल समर्थ पैनल एवं सिंधी समाज की ओर से प्रदीप कोटवानी, नीरज फतवानी, सागर सचदेव, कैलाश गोस्वामी, जेठा लालवानी व्दारा भव्य स्वागत किया गया। वही नगर आने पर शाम 5 बजे संत लालदास साहिब जी की शोभायात्रा इंदौर रोड़ स्थित नाका से टैगोर कॉलोनी स्थित श्री तीरथधाम पहुची जहाँ पर महंत स्वामी स्वरूपदास जी एवं समाजजनों व्दारा साईं जी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बडी संख्या में पूज्य सिंधी पंचायत पदाधिकारी, श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल पदाधिकारी, पैनल के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थें।