लेखराज मोटवानी/रीवा : 21 जुलाई एस चौराहा सिंधु भवन में स्वामी दयाल दास सेवा मंडल द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर जहां पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म के संस्कृति से संस्कारों के साथ प्रथम गुरु को स्थान दिया जाता है उसे गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है सभी सनातन मंदिर गुरुद्वारा एवं गुरु के स्थान पर बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ में आज रीवा में स्वामी दयाल दास सेवा मंडल द्वारा आयोजित भजन संध्या में कटनी के विश्व विख्यात गायक बालक मंडली के गोवर्धन दास उदासी एवं दिलीप उदासी द्वारा गुरु की महिमा का सत्संग भजन गीत गायन ने सभी को मंत्र मुग्ध कर झूम नाचे पर आनंदित करते हुए हर्षोल्लास का वातावरण की प्रस्तुति दी पत्र कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी ने स्वामी दयाल दास सेवा मंडल के इस आयोजन की शुभकामनाओं के साथ गुरु की महिमा पर भी वक्तव्य दिया गया प्रथम गुरु स्थान जो गोविंद से दी यो मि ला न पर अपने विचार रखें शाम 6:00 बजे से आयोजित भजन संध्या के पश्चात रात्रि 9:00 बजे आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी महिला पुरुष एवं प्रबुद्ध गणों ने महाप्रसाद का श्रवण किया कार्यक्रम में उपस्थित रीवा संत समाज क सचखंड धाम के महंत कमल दास उदासी संत धाम के महंत कृपाल दास जिज्ञासी सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष सरदार प्रहलाद सिंह जी करमचंद सुंदरानी लदाराम ठा रवानी प्रकाश त रानी जगदीश मगनानी अजय माध वाणी अमत डिगवानी सुरेश पंजवानी पप्पन भाई महेश ठा रवानी रामचंद्र नरवानी किशोर ठा रवानी सेवक राम साइकिल अशोक मंजनी पप्पू दीपक दुर्गिया लक्ष्मण शिव ना नी गुलाब साहनी हरीश वाधवानी सुमित मंजवानी पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता सतपाल चु गवनी एवं अनेक प्रबुद्धगढ़ समाजसेवी उपस्थित रहे उक्त आशा की जानकारी दीपक दुर्गिया ने वॉइस ऑफ राइट एवं प्रिंट मीडिया को जानकारी दी है