बिलासपुर! संघर्षशील युवाओं की कमेटी सिंधी युवक समिति बिलासपुर की एक आवश्यक बैठक, सिंधु विद्या मंदिर, सिंधी कॉलोनी, बिलासपुर में संपन्न हुई। सिंधी युवक समिति बिलासपुर के दो वर्षीय 2024 से 2026 तक के लिए नए अध्यक्ष हेतु समिति के चुनाव अधिकारी संरक्षक गण श्री अर्जुन बजाज जी, श्री मनोहर खट्वानी जी, एवं श्री अशोक बजाज जी ने उपस्थित समाज, समिति सदस्यों की सहमति से सर्वसम्मिति से एक मत ध्वनि से सिंधी युवक समिति के नए युवा अध्यक्ष मनीष लाहोरानी को नियुक्त किया गया। एवं समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हेतु मनीष गुरबानी को बनाया गया।*
*सिंधी युवक समिति के नए अध्यक्ष मनीष लाहोरानी के बनने पर उन्होंने कहा कि सिंधी समाज की एकता, अखंडता के लिए भरपूर प्रयास कर सिंधी समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु तन – मन – धन से निस्वार्थ मन से सबको साथ लेकर काम करूंगा। सिंधु विद्या मंदिर में सिंधी युवक समिति मे पूर्व अध्यक्ष अजीत थावरानी ने सिंधी युवक समिति के नए अध्यक्ष मनीष लाहोरानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष मनीष गुरबानी का स्वागत फूलमाला पहनाकर उनको बधाई एवं आशीर्वाद दिया। वहां उपस्थित समिति सदस्यों ने तालियों की हर्ष ध्वनि से नये अध्यक्षों का स्वागत किया। इस मौके पर बिलासपुर सिंधी समाज के प्रमुख अमर बजाज, कैलाश मलघानी, शिवकुमार धामेचा, झामनदास चेतानी, ओमप्रकाश मनचंदा, मोहन मदवानी, भगवानदास भोजवानी,राजेश चंदवानी, राजकुमार बजाज, कैलाश श्यामनानी, दिलीप थावरानी, हीरानंद छुगानी, मनोहर मेहरचंदानी, अमर छाबड़ा, हरीश पृथ्यानी, संतोष खत्री, रवि दयालानी, अशोक कुमार कृपलानी, विजय कुमार चंदवानी, रहदोमल दरियानी, भरत जुरयानी, मनोज बजाज, अमित कुमार गुरबानी सहित समिति, समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। सिंधी युवक समिति के नए अध्यक्षों के बनने पर बिलासपुर सिंधी समाज में हर्ष खुशी की लहर फैल गयी हैं।