विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी जिला मुंगेली के लोरमी प्रखंड के बहनों के द्वारा जरहागांव थाना के पुलिस आरक्षक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधी गई ।उपहार स्वरूप हमारे पुलिस भाइयों से समाज,देश धर्म के कल्याण की रक्षा के लिए कार्य करने की मांग की गई। परित्राणाय साधुनाम की भावना से कार्य करने वाले इन समाज के रक्षकों को दुर्गा वाहिनी की बहनें प्रतिवर्ष रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बांधने का काम करती है।इस अवसर पर जिला शक्ति साधना प्रमुख उषा साहू ने कहा कि हमें हमारी छत्तीसगढ़ पुलिस पर गर्व है,धीरे धीरे इस क्षेत्र में अपराध कम रहे हैं,अपराधी बिना काम के हो रहे हैं क्योंकि हमारे सजग और ईमानदार पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी बड़े ही तत्परता और स्फूर्ति से कर्म क्षेत्र में डट कर थानों और गांव में एक बेहतर तालमेल से काम कर रहे हैं।वहीं थाना के उप निरीक्षक मनक राम ध्रुव ने दुर्गा वाहिनी के इस पहल की प्रशंसा की है।पुलिस को केवल नकारात्मक नजरों से न देखकर अच्छे कार्यों से जोड़कर देखने आई इन बहनों का हार्दिक धन्यवाद।अनेक अवसरों पर हम समाज के साथ मिलकर जन जागरूकता और सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों पर आप सबके साथ हैं ही , व जरूरत मंद की सेवा में सतत आप हमें अपने नजदीक पाएंगे ही।प्रधान आरक्षक महेश राज ने कहा बहुत ही भावुक कर देने वाले ऐसे पहल से पुलिस और सामाजिक संस्थाओं की दूरी धीरे धीरे कम होकर बेहतर समन्वय से समाज में अच्छा परिणाम आएगा।दुर्गावाहिनी जिला शक्ति साधना प्रमुख उषा साहू, जिला बाल संस्कार केंद्र प्रमुख सीमा साहू, कामनी साहू,प्रियंका साहू, लेमेश्वरी साहू, डिंडेस्वरी साहू, अंजली ध्रुव, दुजबाई ध्रुव के साथ ही जरहागांव थाना से सुरेंद्र कुर्रे,आरक्षक हीरा नेताम,सुशांत पांडेय,तेजराम राजपूत, पेखन गेंदले,अनिल मरावी,महिला आरक्षक वृंदा,उमेश तेता उपस्थित रहे साथ ही हमारे स्वयं सेवक भाई अरुण साहू, धनेश निषाद और वीरेंद्र साहू ने रक्षा सूत्र बंधन के इस काम में सहयोग प्रदान किया।