बिलासपुर:- हाइटेक आदर्श जूना बिलासपुर महिला विंग के द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सर्वप्रथम आराध्यदेव भगवान झूलेलाल साईं तथा राजा दाहिर सेन की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया
राजा दाहेर सेन के नाम पर 11 दिपक जलाए गये और अपने सिंधी समाज की जागृति के लिए संकल्प लिए गए जिसमें मुख्य रूप भारतीय सिंधु सभा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विनीता भावनानी ने लोगों को जागरूक किया और अपने समाज की उन्नति के लिए महिलाओं से कुछ अच्छे संकल्प करवाये गए पूज्य सिंधी सेंट्रल महिला विंग की अध्यक्ष कविता मंगवानी और मीडिया प्रभारी नीतु खुशलानी ने सिंधी समाज के लिए अपने विचार व्यक्त किए मोनिका सिदारा कीर्ति सिरवानी एवम् अनीता सिदारा ने भक्ति प्रेम से भरे भजन गाये बच्चों में भी अपना उत्साह था बच्चों ने कृष्ण और राधा स्वरूप लेकर नृत्य किया और लोगो का मन मोह लिया कृष्ण जन्म के गीत पर मोनिका सिदारा ख़ुशबू जैसवानी आशा जैसवानी ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी अन्य महिलाओं ने भी नृत्य किया तथा महिलाओं के मनोरंजन गेम भी रखे गये थे जीतने वालों को पुरस्कार भी दिए गए बच्चों में प्रार्थना सिदारा नैना चंचलानी भूमि चंचलानी धीरव चौधरी अमायरा सिदारा को पुरस्कृत किया गया
बड़ी संख्या में बच्चों ने व महिलाओं ने कार्यक्रम में पार्टिसिपेशन किया
ओर बहुत ही आनंद के सांथ कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम को प्रारंभ से अंत तक हाईटेक महिला विंग की अध्यक्ष मोनिका सिदारा सचिव ख़ुशबू जैसवानी आशा जैसवानी सुनीता हिरवानी अनीता सिदारा व भव्या मोटवानी ने संचालित किया कार्यक्रम में शारदा हरियानी सीमा चौधरी भाव्या मोटवानी गुंजन दूसेजा सिमरन चंचलानी महक यशोदा और भी बड़ी संख्या में महिलायें व बच्चे उपस्थित थे, कार्यक्रम के आखिर में सभी के लिए डिनर की व्यवस्था की गई थी सभी ने आज के कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग मार्गदर्शन रहा
भवदीय
विजय दुसेजा