बिलासपुर:- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर द्वारा मनाया जा रहा भगवान ,श्री झूलेलाल के चालिहा महोत्सव शहर में अत्यंत ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है यूं तो प्रति वर्ष कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार और रविवार सप्ताह में दो दिवसीय ही आम भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है यह अत्यंत हर्ष की बात है कि यह प्रथम अवसर है कि इस बार सात दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के अनेक मोहल्ले ,क्षेत्र से श्रद्धालु गण इसमें बढ़ चढ़ के शामिल हो रहे हैं साथ ही नियमित सुबह वरुण देव यज्ञ के साथ शाम को आरती, पल्लव ,पूजा अर्चना की जाती है समिति के अध्यक्ष जगदीश हरद्ववानी ने बताया कि 23 जुलाई से प्रारंभ हुए इस महोत्सव का 31 अगस्त को सामूहिक बहराना साहिब की पूजा एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं विगत चालीस दिनों से प्रज्वलित अखंड ज्योति भी अरपा नदी में रात्रि विधी विधान के साथ प्रवाहित करके समापन किया जाएगा. उन्होंने समाज के सभी श्रद्धालुओं को इस पवित्र धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है इस आयोजन को सफल बनाने में भाई साहब अमर लाल वाधवानी, नानकराम नागदेव, किशनचंद रामानी, प्रीतम दास नागदेव ,हरीश हरद्ववानी, इंद्रजीत गंगवानी, रूपचंद डोडवानी, मुरली मलघानी, जगदीश जज्ञासी, हरदास असवानी, विजय दुसेजा, महेश आडवाणी ,राजू मनचंदा ,विजय हरियानी ,उत्तम बोदवानी ,गन्नू चावला के साथ एवं अनेक सेवादारी सदस्य सक्रिय है.
भवदीय
विजय दुसेजा