अखण्ड रामनाम का 86 वा वर्ष मनाया जा रहा है,

भाटापारा/बिलासपुर:- नगर में अखण्ड रामनाम सप्ताह 86 वा वर्ष अति उत्साह से मनाया जा रहा है, सर्वधर्म एकता और अखंडता के प्रतीक यह पर्व पूरे छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक रूप से मनाया जाता है, इसी कड़ी में प्रतिदिन होने वाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक सिंधी समाज रामधुनि की सेवा में छत्तीसगढ़ पूज्य सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी एवं भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष लधाराम जी नैनवानी अपनी टीम के साथ पहुंचकर रामधुन में शामिल होकर प्रभु श्री राम के दर्शन कर विश्व शांति की प्रार्थना की,
समाज के महेश चंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने इस आयोजन की अत्यंत सराहना करते हुए कहा ऐसा सुंदर आयोजन हमने पहली बार देखा है, प्रयास रहेगा कि हर साल इस आयोजन में शामिल होते रहें। इस अवसर पर रायपुर से बलराम आहूजा, अनिल लाहौरी, रितेश वाधवा, विकास तनवानी, विनोद संतवानी, मुरलीधर शादीजा, राजेश गुरनानी, योगेश राघवानी, के अलावा भाटापारा पंचायत से इंदरलाल थारानी, कैलाश बालानी, भीषम गुरयानी, अनिल रोचलानी, राजेश छाबड़िया, नंदलाल तनवानी, महेश चंदानी, विक्की छाबड़िया, नरेश आर्य, रंजीत दवानी,  गोलू थारानी, श्रीचंद मंगलानी, सुरेश कुमार, मुरलीधर कामनानी, नितिन भोजवानी, के अलावा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।