बिलासपुर:- श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में विगत 23 जुलाई को सिंधी धर्मशाला गोल बाजार में श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव का अखंड ज्योत प्रजवलित करके शुभ आरंभ किया गया था जीसका समापन 31 अगस्त को शोभा यात्रा निकालकर व पूज्य बहराणा साहब का विसर्जन करके हुआ इस 40 दिनों में कई संत महात्मा आए अपने अमृतवाणी से साध संगत को निहाल किया जिनमें प्रमुख है श्री झूलेलाल मंदिर नागपुर के संत मोहनलाल ठाकुर सांई जी बाबा आनंद राम दरबार के एकादशी वाले बलराम भाई, भुसावल से किशोर अमर म्यूजिकल पार्टी के द्वारा भक्ति मय कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई 30 अगस्त को सामूहिक बहराणा साहब की पूजा अर्चना की गई 31 अगस्त को सुबह 9:00 बजे हवन किया गया 10:00 बजे पूज्य बहाराणा साहब की पूजा अर्चना की गई अखंड ज्योत प्रजवलित की गई आरती की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया दोपहर 2:00 बजे हेमू नगर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें भगवान झूलेलाल एवं राधा कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई थी शोभायात्रा में दिव्य ज्योति एवं पूज्य बहराणा साहब रखा गया , साध संगत आकर दर्शन कर माथा टेक कर अपने जीवन को सफल बनाया,शोभायात्रा का हेमू नगर में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ओम जीवनानी के नेतृत्व तत्व में
स्वागत सत्कार किया गया वहां से प्रारंभ होकर पावर हाउस चौक से धान मंडी होकर तोरवा बस्ती होते हुए सिंधु भवन पहुंची यहां पर पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा के अध्यक्ष मोती गंगवानी,सुनील आहुजा के नेतृत्व में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया गया वहां से जगमाल चौक दयालबंद होते हुए गांधी चौक जूना बिलासपुर में पहुंची यहां पर पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के द्वारा स्वागत किया गया महिला विंग की अध्यक्ष मोनिका सिदारा के नेतृत्व में महिला विंग ने शानदार भक्ति भरे भजनों पर नित्य किया और सब का मन मोह लिया व शोभा यात्रा का स्वागत सतकार किया वहां से निकलकर मनोहर टॉकीज शाम टांकीज होते हुए गोल बाजार पहुंची यहां पर पूज्य सिंधी पंचायत शनीचरी पड़ाव के अध्यक्ष गोपी ठारवानी,एवं अन्य सदस्यों के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया सदर बाजार प्रताप चौक से पुराना पुल होते हुए सरकंडा पहुंची यहां पर पूज्य पंचायत सरकंडा के अध्यक्ष मनोहर थावरानी, राजू धामेचा के नेतृत्व में स्वागत सत्कार किया गया महामाया चौक से इंदिरा सेतु होते हुए नेहरू चौक शहीद हेमू कॉलोनी चौक मंदिर चौक होते हुए धनगुरु नानक दरबार पहुंची यहाँ पर सेवादारो के
द्वारा भव्य स्वागत सतकार किया गया कारगिल चौक में सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहौरानी, केलाश मलघानी अशोक बजाज अजीत थावरानी, मनीष गुरबानी
मनोहर खटवानी,मोहन मंदवानी शेरा,
गोविन्द दुसेजा,
के नेतृत्व में शोभायात्रा का फूलों की माला पहनाकर आतिशबाजी करके भव्य स्वागत सत्कार किया गया वहां से सिंधी कॉलोनी पंचायत के अध्यक्ष राम लालचंदानी, के नेतृत्व तत्व में शोभा यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया शोभायात्रा यही समाप्त हुई
तीफरा तालाब में पहुंचकर विधि विधान के साथ पूज्य बहराणा साहब का विसर्जन किया गया अखंड जोत को प्रवाहित किया गया इन 40 दिनों में सभी भक्तों ने अखंड ज्योति का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया जिन भक्तों ने चालीसा का उपवास रखा था आज उनका उपवास समाप्त हुआ
इस पूरे महोत्सव
को सफल बनाने में श्री झूलेलाल वेलफ़ेयर सोसाइटी बिलासपुर के अध्यक्ष जगदीश हद्ववानी एवं नानक नागदेव मुरली मलघानी इंद्रजीत गंगवानी विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा विजय हरियानी सेवक वाधवानी जगदीश जज्ञयाशी हरदास भाई गन्नू चावला उत्तम बोदवानी रूपचंद डोडवानी भाई साहब अमर वाधवानी व, कई भक्तजनों का सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा