दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों को सुखा राशन वह भोजन की सेवा की गई






बिलासपुर:- साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के प्रमुख सपना कलवानी ने बताया कि श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के समापन के अवसर पर संस्था के द्वारा सेवा कार्य किए गए जिनमें  32 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन वितरण किया गया  विद्या आश्रम में
वृद्ध जनों को घर का बना हुआ शुद्ध शाकाहारी ताजा भोजन की सेवा की गई  , घर का बना हुआ शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण करके बहुत विद्वजन  प्रसन्न हुए उन्हें अपने घर की याद आ गई पुरानी बातें ताजा हो गई यहां प्रतिदिन कोई ना कोई आते रहते है सेवा करने के लिए , पर आपकी   संस्था के द्वारा जो घर का बना हुआ शुद्ध  शाकाहारी,भोजन आकर यहां पर परोसा जाता है हमें घर के सदस्य की तरह दिया जाता है और इसमें प्यार अपनापन जो भरा हुआ है उसकी बात ही अलग है उन्होंने संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद दिया उसके बाद रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर वहां पर भी जरूरतमंदों को भोजन दिया गया एक दिन भोजन की सेवा देने  के बाद,दूसरे दिन 32 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन भी दिया गया सपना कलवानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल का चालीहा महोत्सव जो 40 दिनों तक समाज के लोग मानते हैं उपवास रखते हैं सुबह-शाम पूजा  आरती करते हैं हमारे इष्ट देव का  इतना बड़ा
   चालिहा  महोत्सव होता है तो समापन के अवसर पर सेवा के कार्य जरूर होने चाहिए और हमारे दादा भी कहते थे जब भी किसी बड़े संत का यां भगवान की जयंती हो तो सेवा के कार्य जरूर करें कोई तीज त्यौहार हो तो सेवा के कार्य जरूर करें और दीन दुखियों की सेवा पहले करें उसके बाद अपना त्यौहार मनाए ,ओर
किसी अपने का अगर  जन्मदिन हो सालगिरह हो तो  बाद में मनाए पहले सेवा के कार्य  करे ,
इससे   आपका तन भी खुश😄😃😁 होगा मन भी खुश होगा आत्मा भी  तृप्त होगी और सच में हमारा तन भी खुश हुआ है मन भी 😃खुश  हुआ आत्मा भी तृप्त हुई है संतों के शब्द हीरे मोतियों से भी अनमोल होते हैं और सच्चे होते हैं वह जरूरत है उस पर चलने की लोगों को लगता है कि इसमें तकलीफ परेशानी होगी पर अगर आपको अच्छी चीज प्राप्त करनी है स्वादिष्ट चीज प्राप्त करनी है थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी रेडीमेड सामान खरीदते हैं और घर में जो बना बनाते हैं उसमें फर्क होता है क्योंकि जो घर में खाना बनाते हैं उसमें प्यार भरा होता है अपना तत्व भरा होता है, दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा दादा के आशीर्वाद से सेवा के कार्य होते रहते हैं आज के इन सेवा कार्यों में इन लोगों का विशेष सहयोग रहा जिसमें प्रमुख है  सिम्मी भक्तानी, हेमा मिरानी, अनु टहलयानी, अंजलि रोजवानी चित्रा पंजवानी, सरिता पंजवानी कविता चावला ,महक वाधवानी, रेशमा, आरती धामेचा, हरियानी भाभी, पुष्पा गवलानी ,राधिका गवलानी ,संगीता मखीजा रिया ,वलेचा वह अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

भवदीय
विजय दुसेजा