बिलासपुर:- सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवम सिन्धी संस्कृति को बड़ावा देने हेतु बिलासपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक, गीतकार, संगीतकार राज केशवानी यूं तो यदा कदा भजनों का निर्माण करते रहते है इसी श्रृंखला में गणेश पूजा के शुभ अवसर पर दो भजन विमोचन किए जा रहे है “जय जय हो श्री गणेश” एक विशेष बात यह है कि इस भजन को सिंधी भाषा में भी प्रसारित किया जा रहा है “जय जय आ श्री गणेश” इस भजन को रतनपुर एवम रायपुर के कौशल्या माता मंदिर में फिल्माया गया है जिसका छायांकन सत्य प्रकाश ने किया है इस भजन को राज केशवानी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है साथ ही इस भजन में मेहमान कलाकार के रूप में सिमरन आहूजा ने भी अभिनय किया जिन्हें कि 2013 की मिस इंडिया रह चुकी है एवं योगा ट्रेनर व बेस्ट सेलिब्रिटी ऐंकर भी है जिन्होंने पहले भी अनेक हिट एल्बम एवं फिल्में की है. सह गायक श्रद्धा सिंह, मधुसूदन चटर्जी, गीतकार संगीतकार राज केशवानी, संगीत सयोजन नेल्सन मुदलियार , रिकार्डिंग एन. एस. एन. स्टूडियो, एवम इस भजन के प्रायोजक है श्री लक्ष्मण दयालानी किशोर बूट हाउस विलासपुर ,प्रोडक्शन मेनेजमैंट जयेश केशवानी, प्रोडक्शन डायरेक्टर जगदीश जज्ञासी,इस भजन के निर्माता माधव दास भोजवानी जी है
कोरियो ग्राफर विलास राउत, मेकअप आर्टिस्ट जिया नारवानी, विषेश सहयोग पीटर मुदलियार तथा विशेष सहयोग मिष्ठी वैष्णव रहा है. ज्ञात हो कि उक्त भजनों का विमोचन आर.के. प्रोडक्शन बिलासपुर के यूं ट्यूब चैनल के साथ साथ एमोजोन, एप्पल, इंस्टाग्राम , फेसबुक,डिजर, स्पोटिफाई, ट्विटर इत्यादि सहित 150 इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर एक साथ रिलीज हुआ है