बिलासपुर:- जय झूलेलाल गणेश उत्सव समिति का शानदार 36वां वर्ष,में आज जय झूलेलाल गणेश उत्सव समिति द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया,समिति के अध्यक्ष मनीष गुरबानी ने बताया कि विगत 36 वर्षों से भगवान गणेश जी की मूर्ति को विराजमान किया जाता है सभी भक्तों के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ 11 दिन तक विधि विधान के साथ सुबह-शाम आरती की जाती है महिला मंडली के द्वारा कीर्तन भजन का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में आज महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें समाज के गण माननीय लोग पहुंचकर इस माह आरती में शामिल हुए वह अपने जीवन को सफल बनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे सिंधी युवक समीति के अधयश , अजीत थावरानी जी वह किशोर कृपलानी जी श्याम थावरानी जी झमना दास चेतानी जी कांग्रेस नेता मोती थावरानी ,तरुण श्यामदासानी, विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर के महाआरती का आयोजन किया गया आरती समापन के बाद मनीष भाई ने पल्लव पाया और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई आए हुए सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया एवं भंडारे का आयोजन किया गया जीसमें सभी भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया इस अवसर पर विशेष रूप से हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा एवं गोविंद दुसेजा पहुंचे वह महा आरती में शामिल हुए भंडारा ग्रहण किया अपने जीवन को सफल बनाया आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में
, जय झूलेलाल गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष गुरबानी,
वह अन्य पदाधिकारीयो व सदस्य जनों का विशेष सहयोग रहा जीनमे प्रमुख है
उपाध्यक्ष दक्ष चंदवानी, वंश चंदवानी, कोषाध्यक्ष दीपक गुरबानी सचिव, अमित गुरबानी, विकास केलवानी पूजा सचिव विजय चंदवानी, विजय संतवानी अशोक संतवानी अजय चंदवानी, माधव चंद्र संजय किशोर,मुकेश अजय गुलशन पवन,महिला विंग, लक्ष्मी चंदवानी आशा गुरबानी , दुर्गा केलवानी,भगवती संतवानी कलावंती बाई, भाविका, आरती,
रितु, रिया,कशिश, मंजू ,प्रीत, अंजू, पूजा, माला, साक्षी, प्रिया खुशबू , गुंजन प्राची , जिया रिचा हर्षी, रोशनी नव्या, मिश्का सौम्या, वंशी डिंपल, पायल, दीपक धैर्य गौरव कार्तिक हर्ष, तने पंकज सनी लाहोंरानी
भवदीय
विजय दुसेजा
