सुहिणी सोच महिला टीम के द्वारा आयोजित सुहिणा सिंधी गरबा 5 अक्टूबर को
रायपुर/बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार सिंधी समाज की सुहिणी सोच के द्वारा नवरात्रि में डांडिया कार्यक्रम एक दिन का 5 अक्टूबर को किया जाएगा जिसकी तैयारी में टीम की अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी एवं फाउंडर मनीषा तरवानी सचिव पूनम बजाज कोषद्यकः पल्लवी चिमननी ने एवम कार्यक्रम संयोजक ईशानी तोतलानी महक होतवानी मेंधा पंजवानी मुस्कान ललवानी रेखा पंजवानी द्वारा तैयारी की जा रही है पहली बार वातनुकिल हाल में डिनर के साथ होगी यह जिसकी तैयारी शुरू हो गई है इसकी एंट्री केवल पास के द्वारा ही दी जाएगी
इसमें हिंगलाज माता मां अंबे एवं भगवान झूलेलाल की आरती की जाएगी सिंधी समाज की पहली बार यह गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुंबई के एंकर एवं बोस स्पीकर के साथ डीजे साउंड सिस्टम एलईडी स्क्रीन एसी हाल में लिमिटेड 500 लोगों को ही एंट्री पास के द्वारा दी जाएगी
इसमें मेल एवं फीमेल पारिवारिक माहौल में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में रेखा पंजवानी करिश्मा कमलानानीमेघा पंजवानी इस को सफल करने के लिए महिला टीम पूर्ण रूप के साथ समाज के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी जी ca चेतन तारवानी समाज के वरिष्ठ राजेश वासवानी राजेश गुरनानी महेंद्र आहूजा अमित धावना नितिन कृष्णानी को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंप गई है
