
जानकारी देते हुए संतोष कालू छतरी ने बताया कि शहडोल से युति बिलासपुर अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थी मिलने पक्ष वह टिकट खरीद कर हीराकुंड एक्सप्रेस के जनरल बोगी में शहडोल जाने के लिए निकली है समाचार लिखे जाने तक यह ट्रेन कटनी से आगे बढ़ चुकी है कीrpf वालों ने अच्छा सहयोग दिया इन्होंने cctv चेक कर दिए लड़की बिलासपुर पहुंचकर बिलासपुर टिकट घर से टिकट खरीद कर पुनः शहडोल के लिए हीराकुंड एक्सप्रेस में बैठी
वापस हीराकुंड में बैठकर शहडोलजाने के लिए निकली है जंनरल बोगी मैं यह ट्रेन शहडोल ना जाकर अभी कटनी पहुंची है कटनी गई हैं पुलिस के cctv फुटेज के अनुसार एवं समाजसेवी भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी के संतोष कालू छतरी द्वारा स्वयं आरपीफ थाने जाकर जानकारी ली और समाज को जानकारी दी