प्रधान डाकघर बिलासपुर द्वारा चिंगराजपारा में लगाया शिविर
बिलासपुर:- भारत सरकार के सहयोग से डाक विभाग द्वारा देश के प्रत्येक व्यक्ति तक डाक विभाग की विभिन्न कल्याणकारी बचत योजनाओं का लाभ पंहुचाने के उद्देश्य से डाक चौपाल का आयोजन किया जा रहा। वार्डों में शिविर लगाकर बचत और बीमा योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पंहुचाई जा रही है।
डाक विभाग की जन संपर्क निरीक्षक श्रीमती सुनीता द्वेदी ने बताया कि शिविर के जरिए केंद्र सरकार की विभिन्न बचत योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर में पीपीएफ,सुकन्या डाक जीवन बीमा, पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीवाई जैसी समस्त योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी जा रही है और उन्हें योजना के तहत लाभन्वित किया जा रहा है,ताकि आम लोग आर्थिक सुरक्षा और समृद्धि की ओर बढ़ सकें।
श्रीमती द्वेदी ने बताया कि आज इसी क्रम ने प्रधान डाकघर बिलासपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 54 चिंगराज पारा में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पार्षद श्री राम प्रकाश,स्थानीय जन प्रतिनिधि ,श्रीमती सुनीता द्विवेदी जनसंपर्क निरीक्षक एवं पालेश्वर साहू मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव उपस्थित रहे।