प्रकाश नार्थ
22 सितम्बर को अनमोल रत्न अवार्ड से सम्मानित होंगे सिंधी समाज के होनहार बच्चे* नर्सरी से पोस्ट ग्रेजुएट तक विद्यार्थियों का किया जाएगा सम्मान
बिलासपुर:- सामाजिक संस्था भारतीय सिंधू सभा रीवा शाखा के अध्यक्ष खेमचंद लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष 22 सितम्बर 2024 दिन रविवार को सायं 6 बजे से सिंधू भवन हाल में सिंधी समाज के 550 प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को अनमोल रत्न अवार्ड से भारतीय सिंधू सभा रीवा सम्मानित करेगी।
संस्था की मुख्य शाखा रीवा के महासचिव विनोद पुरुस्वानी ने बताया कि हर क्लास के लगभग 550 बच्चों के रजिस्ट्रेशन कर लिए गए है, जिनका सम्मान 22 सितम्बर को किया उसके उपरांत सुरुचि भोज की व्यवस्था समाज के लिए की गई है कोषाध्यक्ष मदन लाल चुंगवानी ने जानकारी दी है की कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और सिंधी समाज के सभी वर्गों से सहयोग मांगा गया है
बैठक में शामिल रहे भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष खेमचंद लालवानी अशोक मंजनी (पप्पू भैया) महासचिव विनोद पुरुस्वानी कोषाध्यक्ष मदन चुगवानी शेखर सचदेव श्याम वाधवानी मनोहर कटारिया आदि