बिलासपुर:- एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (18 सितंबर) को NPS वात्सल्य योजना की आधिकारिक शुरुआत की। यह योजना केंद्रीय बजट 2024 में की गई घोषणा के अनुरूप है। वित्त मंत्री ने NPS वात्सल्य में निवेश के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी अनावरण किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय बिलासपुर एवं अग्रणी बैंक कार्यालय बिलासपुर द्वारा आत्मानंद शेख गफ्फार इंग्लिश मीडियम स्कूल तारबहार में किया गया। उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर जोन द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक आर.बी.ओ. 1 बिलासपुर श्री आनंद प्रियदर्शी, सहायक महाप्रबंधक DVAS श्रीमती जयश्री परवानी, सहायक प्रबंधक नाबार्ड श्री अशोक साहू, एस बी आई एवम अन्य बैंक अधिकारी, प्रिंसिपल श्रीमती उषा चंद्रा, गिरीश महापात्र अन्य शिक्षकगण, सी एफ एल समर्पित से नाजनीन बानो, रमा जावलकर, 150 से अधिक बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में जादूगर नितिन द्वारा जादू दिखाया गया जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। नन्ही निर्त्यांगना कोस्तुवी महापात्र के मनमोहक गणेश वंदना की नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विज्ञान भवन नई दिल्ली से प्रसारित माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं अन्य मंत्रियों का भाषण सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। 118 बच्चों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एफ एल सी श्री एस एम देशकर ने किया मुख्य प्रबंधक श्री दिनेश उरांव ने प्रबंधन व धन्यवाद ज्ञापन किया।