बैगा आदिवासियों के लिए जीवन समर्पित करने वाले स्व डा प्रभु दत्त खेड़ा की पांचवी पुण्य तिथि मनाई गई



          
बिलासपुर:- अचानक मार के बैगा बाहुल्य क्षेत्र ग्राम छपरवा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा विद्वत मनीषी स्व डा प्रभु दत्त खेड़ा जी की पांचवी पुण्य तिथि अत्यंत सादगी और श्रद्धा पूर्वक मनाई गई कार्यक्रम की  शुरुआत संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी व महेंद्र माखीजा तथा संदीप अहिरवार जी द्वारा स्व खेड़ा जी के चरण कमलों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस अवसर जन प्रतिनिधि हसन अली , प्रधान पाठक सोनू सिंग मरकाम शिक्षक गण योगेश जायसवाल , इदरीस खान , प्रसन्ना नेताम , विनीता जायसवाल श्रवण यादव जी ने स्व खेड़ा जी के जीवन व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए संस्था द्वारा प्रदत्त सामग्री यथा शालेय  छात्राओं में सेनेटरी पैड , कॉपी , बच्चो को रंग बिरंगी खिलौने , बिस्किट तथा उपस्थित महिलाओ में साड़ीयो का वितरण किया गया संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने इस गौरव शाली कार्यक्रम में सहयोग देने वाले समाज सेवियों मुकेश पंजवानी , सोनू पाहुजा , मुकेश पमनानी व माधव मुजुमदार के प्रति आभार व्यक्त किया।