संत लाल सांई जी के द्वारा अहमदाबाद के पास हुई सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हुए साथ दोस्तों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई 


श्री सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल मंदिर  झुलेलाल नगर चकरभाठा में शुक्रवार के दिन संत लाल सांई जी के द्वारा अहमदाबाद,के  हिम्मतनगर के पास सुबह सड़क हादसे में 7 नौजवान दोस्तों की अकाल मृत्यु से संपूर्ण देश के सिंधी समाज में शोक की लहर छा गई है ईस दुखद घड़ी में समाज का प्रत्येक व्यक्ति व संत महात्मा भी शोका कुल परिवार के साथ खड़ा है इस अवसर पर झूलेलाल मंदिर में संत लाल सांई जी के द्वारा इस दुखद घटना में स्वर्गवास हुए समाज के नौजवान और देश के युवा और भविष्य सात दोस्तों की अकाल मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की गई इन सात दोस्तों की पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें वह उनके परिवार वालों को यह दुख सहने की शक्ति  प्रदान करें संसार का नियम है जो आया है एक दिन जाएगा जरूर राजा हो चाहे रंक हो पर इस तरह किसी की भी समय से पूर्व ऐसे विकट दुर्घटना में  मृत्यु हो जाए तो बड़ी दुख और तकलीफ होती है और एक साथ वह भी सात दोस्त वह भी हमारे समाज के नो जवानों का युवाओं का जाना इस दुनिया से बड़ा ही तकलीफ देह है   जैसा की जानकारी मिली है बड़े ह होनार और हसमुख व्यक्ति तत्व तक के धनी थे सातों दोस्त उनकी कमी को तो कोई पूरा नहीं कर सकता है पर अपने-अपने स्तर पर हर कोई भगवान से जरूर प्रार्थना कर सकते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें वह अपने चरणों में स्थान दें,


भवदीय
विजय दुसेजा