सन्त मोतीराम आश्रम में अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ वर्सी उत्सव मनाया गया

सतना/ सन्त बाबा उद्धवदास साहिब जी का वर्सी उत्सव और सन्त बाबा मोतीराम साहिब जी का यादगार दिवस स्थानीय सन्त मोतीराम आश्रम में अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
त्रिदिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर अखिल भारतीय सिंधु सन्त समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष; महंत स्वामी खिम्यादास जी, प्रदेश उपाध्यक्ष; महंत स्वामी ईश्वरदास जी, राष्ट्रीय महामंत्री; स्वामी हंसदास जी, महंत स्वामी सन्तोखदास जी, महंत पुरुषोत्तमदास जी, महंत आसनदास जी, सन्त रमेशलाल जी एवं अन्य सन्तों ने उपस्थित भक्त मंडल को उपदेशामृत पान कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित सन्त समाज और भक्तमण्डल द्वारा गुजरात मे हुई सड़क दुर्घटना पर गहन संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को सद्गति और उनके परिवारों को इस दुःख की घड़ी में सम्बल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
वर्सी उत्सव के उपलक्ष्य में श्री गुरु सिद्धांत सागर ग्रन्थ की पवित्र वाणी का भोग साहिब सम्पन्न हुआ। उल्हासनगर के राजू लालवानी और गौरव लालवानी ने बाबा के समक्ष भजनों के प्रस्तुति दी। महाआरती और प्रार्थना के पश्चात आये हुए श्रद्धालु भक्तों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया।
आश्रम के सन्त प्रह्लाद जी और लख्मीचंद जी ने बताया गुरुदेव जी के वार्षिकोत्सव में कटनी, जबलपुर, बिलासपुर, रायपुर, चापा, गोंदिया, जलगांव, सांगली, पुणे आदि अनेक नगरों से भक्तगण के अलावा सतना नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, माताएं बहिने और युवा वर्ग ने हाजिरी लगाई। जिसमें प्रमुख रूप से झूलेलाल मन्दिर के सन्त समाणाराम, साजनदास राजवानी,राजकुमार जग्यासी, विजय जग्यासी, सितालदास, मुरलीधर जग्यासी, पं.रामचन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश उदासी, अभयमुनि राजा, तरुण कुमार, पप्पू सुखनानी, विनोद गेलानी आदि उपस्थित रहे।