जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा बग़ैर रजिस्ट्रेशन के प्रेक्टिस नहीं की जाएगी बर्दाश्त/बग़ैर रजिस्ट्रेशन संचालित दो अस्पताल किए सील/जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी


हापुड़/उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने जनता जनार्दन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले बग़ैर रजिस्ट्रेशन झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है। जिसको लेकर शहरी एवं ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में बग़ैर रजिस्ट्रेशन के प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।बता दे कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बग़ैर रजिस्ट्रेशन के प्रेक्टिस करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने को लेकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की गई। जिसके चलते बग़ैर रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे।आस्था क्लिनिक,रेनू क्लिनिक एंड नर्सिंग होम सहित दो क्लिनिको पर सीलिंग करने के साथ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग टीम के एसीएमओ डॉ दिनेश भारती ने बताया कि बग़ैर रजिस्ट्रेशन क्लीनिक संचालित करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिको पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है।बग़ैर रजिस्ट्रेशन के किसी भी क्लीनिक का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। बग़ैर रजिस्ट्रेशन क्लीनिक संचालन करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध सीलिंग की कार्यवाही कर रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा।।