राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर हुआ रक्तदान शिविर



बिलासपुर:- एल सी आई टी कॉलेज चकरभाटा रोड महाविद्यालय के एन एस एस व एन सी सी शाखा के द्वारा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया जहाँ सभी रक्तदाता छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुवे निशुल्क हेलमेट व निशुल्क लायसेंस भी बना के भेंट किया गया शिविर में कुल 106 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमे 30 युवतियाँ भी शामिल थी शिविर के ब्लड को ब्लड बैंक को सौंपा गया ताकि शहर के ज़रूरतमंद मरीज़ो की मदद की जा सके सभी रक्तदाताओं के लिए स्वल्पहार व प्रशंसा पत्र की भी व्यवस्था की गई !कार्यक्रम में उपस्थित रहे सेक्रेटरी श्री उपकार राय , डॉ. अर्चना शुक्ला प्राचार्य एल सी आई टी कॉमर्स व विज्ञान,श्रीमती श्रुति राठौर एल सी आई टी प्राचार्य  एस ओ पी कॉलेज, श्रीमती शुभी श्रीवास्तव उप प्राचार्य लख्मीचंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बिलासपुर , श्री अनुभव पॉल उप प्राचार्य एल सी आई टी कामर्स व विज्ञान महाविद्यालय ,श्रीमती भारती बर्डे,श्री अविनाश सिंह , श्री वैभव अवस्थी, श्री शुभम साहू प्रोग्राम ऑफिसर  इत्यादि शामिल थे